जोधपुर अदालत ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है. इस मामले में अन्य सितारों सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान और नीलम को बरी कर दिया गया है. वहीं अगर सलमान खान को सजा के बाद जेल जाना पड़ा तो वो आसाराम के पड़ोसी बन सकते हैं. जानिए कैसे?
जोधपुर. काला हिरण शिकार मामला (jodhpur blackbuck poaching case) सलमान खान को जोधपुर अदालत ने दोषी करार दिया है. कुछ ही देर में जज सलमान खान को इस मामले में सजा सुनाएंगे. हालांकि इस केस में सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को इस मामले में राहत देते हुए बरी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान को सजा मिलते ही उन्हें तत्काल जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा.
बता दें जोधपुर सेंट्रल जेल में ही नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम भी यहीं सजा काट रहे हैं. सलमान खान के दोषी करार होने के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर जोक क्रेक किए जाने लगे कि सलमान खान भी आसाराम के पड़ोसी बना जाएंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जोधपुर सेंट्रल जेल में ही सलमान खान को भी भेजा जा सकता है. हालांकि सलमान खान के पास अभी हाईकार्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का रास्ता बाकी है. हालांकि दोषी करार होती ही सलमान खान के वकील जमानत की तैयारी भी शुरु हो चुकी है.
जानिए क्या है जोधपुर काला हिरण शिकार मामला (jodhpur blackbuck poaching case)
गौरतलब है कि ये मामला सन 1998 का है. काला हिरण शिकार का मामला (blackbuck poaching case) फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का है. जब सलमान खान के साथ साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे पर अवैध हथियार का प्रयोग कर काला हिरण का शिकार करने का आरोप था. फिल्म के इन सितारों पर जोधपुर के तीन स्थानों पर काले हिरण का शिकार करने का मामला था.
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को सुनाई दो साल सजा
काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!