मुंबई: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब सलमान खान को रिहाई भी मिल चुकी है. सलमान खान जेल से बाहर आ चुके हैं. सलमान खान को लेने के लिए उनकी बहन अर्पिता और अल्वीर जोधपुर एयरपोर्ट पर पहले ही पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर पहले ही सलमान खान का चार्टेड प्लेन भी पहुंच चुका था. जेल से रिहा होकर सलमान खान मुंबई पहुंचेंगे
जोधपुर सेशन कोर्ट ने 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर अभिनेता सलमान खान जमानत दी है. बता दें कि गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में फैसला सुनाते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई है. इसके बाद सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया था.
वहीं सलमान खान के जेल से बाहर आने के बाद बॉलीवुड से लेकर उनके फैन्स तक हर जगह खुशी की लहर है. चारों ओर सलमान खान के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें की जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया और 5 साल की सजा सुनाई. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को बरी कर दिया. वहीं सात मई को इस मामले में सुनवाई के लिए सलमान खान को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. सलमान खान बिना कोर्ट की मंजूरी के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते. अदालत ने कहा है कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट में पेश होना है.
Blackbuck Poaching Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा
जेल में नाराज आसाराम ने कहा- सलमान खान से मिलने सब आए, मुझसे कोई नहीं
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…