Blackbuck Poaching Case Live: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जमानत मिल गई है. शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रख दिया था. अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें इस मामले में जमानत दे दी है.
जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है. फैसले के बाद सलमान खान जेल से रिहा हो गए और इस खबर से उनके फैंस काफी खुश होंगे. शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद मामले को सुरक्षित रख लिया था जिस पर आज यानी की शनिवार को अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान को जमानत दे दी है.
8:20 pm: सलमान खान अपने घर पहुंच गए हैं. इस बीच उनके फैन्स गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनकी एक झलक पाने को बेताब खड़े नजर आए. सलमान खान ने बालकनी से अपने हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन किया.
7:25 pm: मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अपने भांजे आहिल को गोद में लिए बाहर निकलते नजर आए सलमान खान.
7:19 pm: सलमान खान चार्टर्ड प्लेन से मुंबई जा रहे हैं. कुछ ही देर में फ्लाइट लैंड होने वाली है. इसे देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
6:oo PM: सलमान खान अपने प्राइवेट प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ ही देर में वो मुंबई पहुंच जाएंगे जहां घर के बाहर उनके फैंस उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.
5:50 PM: अपने प्राइवेट प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होने के लिए सलमान खान जोधपुर एयपोर्ट पहुंच गए हैं. इस मौके पर उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी शेरा साथ नजर आए.
Actor #SalmanKhan reaches Jodhpur Airport. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/RgsRFwrdfc
— ANI (@ANI) April 7, 2018
5:40 PM: सलमान खान जेल से बाहर आ गए हैं और वो जोधपुर एयपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. सलमान खान अपने प्राइवेट प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
Earlier visuals of #SalmanKhan coming out of Jodhpur Central Jail. pic.twitter.com/tYxgTAwWFd
— ANI (@ANI) April 7, 2018
Actor #SalmanKhan leaves from Jodhpur Central Jail to Jodhpur Airport. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/5fWWOnCtwq
— ANI (@ANI) April 7, 2018
5:21 PM: जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान खान के फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है जिसके चलते सुरक्षा चाक चौबंध कर दी गई है 6 बजे के करीब सलमान जेल से बाहर आ जाएंगे.
5:09 PM: सलमान खान की लीगल टीम और उनके परिवार वाले जोधपुर पहुंच चुके हैं. वो अपने प्राइवेट प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे. सात मई को इस मामले में सुनवाई होगी.
3:30 pm- सलमान खान बिना कोर्ट की मंजूरी के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते. अदालत ने कहा है कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट में पेश होना है. जानकारों का कहना है कि एक बार अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल प्रशासन उन्हें रिहा करने से रोक नहीं सकता है. अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को करेगी. सलमान खान शाम 6.30 से 7.30 बजे तक जेल से रिहा हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि 5.30 तक सलमान खान कोर्ट के रिहाई के आदेश जारी हो जाएंगे और जेल को भेज दिए जाएंगे.
3:00 pm- काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में सलमान खान को जमानत दे दी गई है. इस खबर से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी होगी.
Salman Khan granted bail by Jodhpur Court in #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/SvtyQk1RxY
— ANI (@ANI) April 7, 2018
3:30 pm- सलमान खान बिना कोर्ट की मंजूरी के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते. अदालत ने कहा है कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट में पेश होना है. जानकारों का कहना है कि एक बार अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल प्रशासन उन्हें रिहा करने से रोक नहीं सकता है. अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को करेगी. सलमान खान शाम 6.30 से 7.30 बजे तक जेल से रिहा हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि 5.30 तक सलमान खान कोर्ट के रिहाई के आदेश जारी हो जाएंगे और जेल को भेज दिए जाएंगे.
He will have to submit two bonds of Rs 25 thousand each, he cannot leave the nation without the court's permission and will have to appear here again in person on May 7: Mahipal Bishnoi, Lawyer of Bishnoi community. #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/zPoAvtSL1W
— ANI (@ANI) April 7, 2018
बता दें कोर्ट रुम के अंदर सलमान खान की बहन अलवीरा, अर्पिता खान और शेरा मौजूद रहे. गुरूवार सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. अगर सलमान खान को जमानत नहीं मिलती है तो उनके वकीलों को हाईकोर्ट जा सकते है.
बता दें की जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया और 5 साल की सजा सुनाई. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को बरी कर दिया. बता दें सलमान खान की जेल में पहली रात बेचैनी भरी कटी. उन्हें चार कंबल दिया गया था. रात में उन्होंने डिनर नहीं किया. घर वाले खाना लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उस खाने को सलमान को खाने नहीं दिया. जो जेल का खाना था वहीं सलमान को दिया गया था और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया.
BlackBuck Poaching Case Live Update-
-काला हिरण शिकार मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है. कोर्ट रूम के अंदर सुनवाई जारी है. 1 घंटे के बाद सलमान खान की जमानत पर फैसला आ सकता है.
-जोधपुर जेल प्रशासन ने कहा कि सलमान खान को किसी भी प्रकार का VIP ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. उनके साथ भी अन्य कैदियों की तरह से बर्ताव किया जा रहा है.
– सरकारी वकील सलमान खान की जमानत का विरोध कर रहे है. सलमान खान की बहन अर्पिता, अलवीरा और शेरा पहुंचे कोर्ट
– जज रविंद्र कुमार जोशी पंहुचे कोर्ट, कुछ देर बाद सलमान खान की बेल पर करेंगे सुनवाई.
– सलमान खान के केस की सुनवाई कर रहे जज का तबादला हुआ. बेल पर सोमवार को हो सकती है सुनावई. सोमवार तक सलमान खान को जेल में रहना होगा.
-कैटरीना कैफ सलमान खान से मिलने जोधपुर जेल जाएंगी
– 11:30 am: जोधपुर सेशल कोर्ट सलमान खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगी.
#Rajasthan: District & sessions court judge Ravindra Kumar Joshi arrives at Jodhpur Court, he will be hearing #SalmanKhan's bail plea. Khan was awarded a 5-year jail term in #BlackBuckPaochingCase. pic.twitter.com/9GsbkO6uTn
— ANI (@ANI) April 7, 2018