Salman Khan pending projects: सलमान खान को जोधपुर कोर्ट के द्वारा काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और 10000 रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसके इत्तर इंडस्ट्री को भी चिंता सताने लगी है कि अगर सलमान खान को जेल जाना पड़ा तो उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान पर इस वक्त इंडस्ट्री में कई बड़े प्रोजेक्ट को लेकर 400 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं.
जोधपुर. सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले (jodhpur blackbuck poaching case) में दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा और 10000 रुपये का जुर्माना लगाया है. अगर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इस मामले में जेल जाना पड़ा तो इंडस्ट्री को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा. सलमान खान बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों के साथ फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे. सलमान खान ने कई प्रोजेक्ट साइन किए हुए हैं. अगर उन्हें जेल जाना पड़ा तो ये प्रोजेक्ट लटक जाएंगे और इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.
रेस 3
सलमान खान इन दिनों अपनी टीम के साथ रेस 3 की शूटिंग कर रहे थें. इस फिल्म का 150 करोड़ रुपये बजट है. सलमान खान की सजा की वजह से ये प्रोजेक्ट अटक जाएगा और फिल्ममेकर्स को नुकसान हो सकता है.
दबंग 3
सलमान कान दबंग फ्रेंचाइजी की दबंग-3 भी साइन कर चुके हैं. दबंग 3 की शूटिंग शुरू ही होने वाली थी कि पहले ही ब्रेक लग गया. इस फिल्म का 100 करोड़ रुपये बजट है. सलमान खान को अगर जेल जाना पड़ा तो इस फिल्म की शूटिंग देर से शुरू होगी और फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ जाएगी.
प्री प्रोडेक्शन में नुकसान
फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने से पहले फिल्मों का प्री प्रोडेक्शन का काम शुरू हो जाता है. इस समय साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म किक 2 का ऐलान कर चुके हैं और इसके साथ उन्होंने एक बार सलमान खान को लेने की मंशा भी जाहिर कर दी थी. वहीं सलमान की भारत फिल्म भी आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों फिल्मों के प्री प्रोडेक्शन पर 100 करोड़ का खर्चा हो चुका है.
छोटे पर्दे पर भी दांव
हाल में ही सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो दस का दम का प्रोमो भी रिलीज हुआ था. ये शो भी जल्द प्रसारित होने वाली था कि सलमान खान के जेल जाने से ये भी बीच में लटक सकता है.
जोधपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में रहेंगे सलमान खान, नहीं मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट