Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान को पांच साल की सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रूम में फफक कर रो पड़ी बहनें अर्पिता और अल्वीरा

सलमान खान को पांच साल की सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रूम में फफक कर रो पड़ी बहनें अर्पिता और अल्वीरा

सलमान खान को अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है और अदालत ने 5 साल की सजा और 10000 रुपये का जुर्माना लगाया है. इस फैसले के दौरान कोर्ट में सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता खान और अल्वीरा खान मौजूद थीं. सजा के ऐलान होते ही दोनों बहनें फफक कर रोने लगीं.

Advertisement
Salman Khan Case: salman khan bail plea hearing suspense
  • April 5, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर. जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. सलमान को सजा का ऐलान करते ही कोर्ट में सलमान खान तो मायूस दिखे ही साथ ही उनकी दोनों बहनें फफक फफक कर रो पड़ीं. सलमान खान के साथ कोर्ट में अर्पिता खान और अल्वीरा खान दोनों मौजूद थीं. इससे पहले सलमान खान को अदालत के द्वारा दोषी करार देने के बाद सलमान खान अपनी बहन अल्वीरा के गले लगकर भावुक नजर आए थें.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोधपुर कोर्ट के द्वारा फैसला सुनाए जाने के वक्त सलमान खान के साथ उनकी दोनों बहने मौजूद थीं. दोनों आज सवेरे से ही अपने भाई के साथ थीं. लेकिन जैसे ही अदालत ने सजा का ऐलान किया वैसे ही दोनों बहनों के आंसू आ गए और कुछ ही देर में फफक कर रोने लगीं. बता दें काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम को जोधपुर कोर्ट ने राहत देते हुए बरी कर दिया था.

बता दें कि सलमान खान को अगर तीन साल या उससे कम की सजा मिलती तो उन्हें जमानत मिल सकती थी. लेकिन पांच साल की सजा होने के कारण उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि सलमान को जल्द जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. हालांकि उनके पास अभी हाईकोर्ट जाने का रास्ता बचा हुआ है.

दोषी करार दिए जाने के बाद बहन अल्वीरा को गले लगाकर भावुक हुए सलमान खान

क्या अनलकी है कामागाटामारू पर बनने वाली फिल्म? अब इरफान खान के बाद सलमान खान भी मुश्किल में

Tags

Advertisement