Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दोषी करार दिए जाने के बाद बहन अल्वीरा को गले लगाकर भावुक हुए सलमान खान

दोषी करार दिए जाने के बाद बहन अल्वीरा को गले लगाकर भावुक हुए सलमान खान

जोधपुर काला हिरण शिकार मामले (jodhpur blackbuck poaching case) में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है. अदालत कुछ ही देर में सलमान खान को इस मामले में सजा का ऐलान करेगी. बताया जा रहा है कि फैसले के बाद सलमान खान अपनी बहन अल्वीरा खान के गले लग कर भावुक हो गए थे.

Advertisement
Blackbuck poaching case
  • April 5, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर. अदालत के द्वारा सलमान खान को जोधपुर काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. हालांकि अभी इस मामले में जोधपुर कोर्ट के द्वारा सजा का ऐलान होना बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सलमान खान को जब दोषी ठहराया गया था तो उनके चेहरे पर सन्नाटा छा गया था. उस दौरान सलमान अपनी बहन अल्वीरा खान के गले लगाकर भावुक हो गए.

बता दें काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम को अदालत ने बरी कर दिया है. फैसला आने के काफी देर बाद तक सलमान खान को इन सितारों ने अकेला नहीं छोड़ा और सलमान खान के साथ ही मौजूद थे. लेकिन बाद में ये सितारे कोर्ट से निकल गए. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सलमान खान के लिए ये सितारें मायूस दिखें. मीडिया सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि सलमान खान फैसले के बाद अपनी बहन के गले लगे और भावुक हो गए.

जानिए क्या है जोधपुर काला हिरण शिकार मामला (jodhpur blackbuck poaching case)

बता दें ये काला हिरण शिकार का मामला (blackbuck poaching case) सन् 1998 का है. करीब दो दशक बीत जाने के बाद सलमान खान और अन्य सितारों पर फैसला आया है. सलमान खान और हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान अन्य टीम पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप था. सलमान खान के इस केस में जांच के बाद पता चला कि जिस रिवॉल्वर से शिकार किया गया था वो भी अवैध थी उन हथियार का लाइसेंस रद्द हो चुका था.

फैसले से पहले सलमान खान ने जिम और स्विमिंग करने के अलावा परिवार वालों के साथ बिताया समय

नाबालिग रेप पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी ने जबरन कराया अबॉर्शन, बैग में भ्रूण लेकर पहुंची पुलिस के पास

Tags

Advertisement