काला हिरण शिकार केसः कैदी नंबर 106 बने सलमान खान, जेल में होंगे आसाराम के पड़ोसी

साल 1998 में काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को गुरुवार को 5 साल की सजा सुनाई गई. खबर है कि सलमान जेल में कैदी नं.106 होंगे और उन्हें बलात्कारी बाब आसाराम के बगल वाली जेल में रखा जाएगा.

Advertisement
काला हिरण शिकार केसः  कैदी नंबर 106 बने सलमान खान, जेल में होंगे आसाराम के पड़ोसी

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दो दशक पुरान ब्लैक बक मामले में अभिनेता सलमान खान को जोधरपुर की सेशन कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है. इस दौरान अधिनियम की धारा 9/ 51 के तहत दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उनपर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सजा सुनाए जाने के बाद से सलमान की कागजी कार्रवाई पूरी की गई और हिरासत में लिया गया. खबर है कि सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद आसाराम के पड़ोसी होंगे. दरअसल आसाराम पिछले पांच साल से जेल की बैरक नंबर- 2 में रह रहे हैं, जबकि सलमान को बैरक नंबर 1 आवंटित किया गया है. बता दें कि इस मामले में अन्य आरोपी इस नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्र,  सैफ अली खान, तब्बू और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है.

गौरतलब है साल 1998 में सलमान खान पर जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप था. उस समय वहां के ग्रामीणों ने जिप्सी में सलमान खान के साथ नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सैफ और दुष्यंत सिंह को देखा था.उस समय वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इन सभी के खिलाफ जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जोधपुर कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से 51 गवाहों की सूची पेश की गई, जिनमें से 28 गवाहों के बयान लिए गए. वहीं बचाव पक्ष की ओर से भी कोर्ट में दस्तावेज पेश किए गए.

हिरण शिकार मामला: सलमान खान का 20 साल पुराना वीडियो वायरल, वन विभाग अधिकारी पर निकला था गुस्सा

हिरण शिकार केस में जोधपुर जेल में सलमान खान: फोटो और वीडियो में देखिए सलमान की जेल यात्रा

Tags

Advertisement