Blackbuck Poaching Case: जोधपुर CJM कोर्ट ने BlackBuck Poaching Case में 20 साल बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को दोषी करार करते हुए 5 साल की सजा दी है. सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल पंहुचे, कोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलिमा कोठारी को बरी कर दिया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में फैसला सुनाया है. इस मामले के दूसरे आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलिमा कोठारी को बरी कर दिया है.
जोधपुर:जोधपुर CJM कोर्ट ने BlackBuck Poaching Case यानी काले हिरण के शिकार मामले में 20 साल बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को दोषी करार दिया. सलमान खान को 5 साल की सजा मिली है. कोर्ट से सलमान खान कोई राहत नहीं मिली है. सलमान खान को जेल पंहुचे. सलमान खान पुलिस की हिरासत में है. सलमान खान हाई कोर्ट में जा सकते है. मामले के दूसरे आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलिमा कोठारी को बरी कर दिया है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में फैसला सुनाया है. बता दें कि कुछ देर पहले मीडिया मेें खबरें आ रही थी कि सलमान खान को 2 साल की सजा मिली है. सोशल मीडिया पर सलमान खान की 2 साल की सजा काफी तेजी से वायरल हो रही थी. लेकिन सरकारी वकील ने मीडिया को जानकारी दी की अभी सलमान की सजा का ऐलान होना बाकी है. कुछ देर बाद सलमान खान की सजा का ऐलान किया जाएगा. सलमान खान अपनी दोनों बहनों के साथ जोधपूर में है. सजा के ऐलान से पहले सलमा खान अपनी बहन अलवीरा को गले लगाकर हुए भावुक
सलमान खान पर ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने का आरोप लगा है. उन्होंने जोधपुर के निकट कणरणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था. यह घटना फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर 1998 का है. सलमान खान पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 के तहत 5 साल की सजा दी मिली है.
Blackbuck poaching case LIVE updates:
-सलमान खान को मिली पांच साल की सजा, सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में पहुंचेे. कुछ देर में सलमान खान का होगा मेडिकल
Visuals of #SalmanKhan at Jodhpur Central Jail. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/Q3NbMqkxhk
— ANI (@ANI) April 5, 2018
-सलमान खान जेल जा रहे हैं.पुलिस हिरासत में हैं सलमान खान
-सलमान खान को पांच साल की सजा का एलान होते ही कोर्ट रूम में फफक कर रो पड़ी बहनें अर्पिता और अलवीरा
-सजा को ऐलान से पहले बहन अलीवरा को गले लगाकर भावुक हुए सलमान खान.
-कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी करार पाया. थोड़ी देर में होगा सलमान खान की सजा का ऐलान
-सलमान खान की सजा पर बहस हुई पूरी कुछ ही देर में आऐगा फैसला. थोडी देर में सलमान खान की सजा का ऐलान.सलमान खान के वकील ने कहा सलमान खान को हो कम से कम सजा. कहा की सलमान खान अच्छे इंसान है. वहीं सरकारी वकील 6 साल की सजा की मांग कर रहे है. सलमान के वकीन ने कहा 3 साल से अधिक की सजा पर जाएंगे उपरी अदालत में.
-सलमान खान दोषी करार. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली केस से बरी हुए. Blackbuck Case पर दोषी पाए जाने पर होगी सलमान खान को सकती है 6 साल की सजा Blackbuck Case
-सलमान खान कोर्ट पहुंच चुके हैं. नीलम, तब्बू और सैफ अली खान भी जोधपुर CJM कोर्ट में मौजूद. सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता भी कोर्ट में मौजूद
-सलमान खान कल पूरी रात काफी बैचन रहे है. रात को 12 बजे करीब सलमान खान ने स्वीमिंग पूल के पास परिवार के साथ मौजूद रहे थे. उसके बाद रात को करीब 1 बजे सलमान खान ने जिम किया है.
-जोधपुर CJM कोर्ट के बाहर सुरक्षा की गई सैफ, नीलम और सोनाली के वकील ने कहा कि सभी को बराबर सजा मिलनी चाहिए. Blackbuck Case में ज्यादा से ज्यादा 6 साल की सजा हो सकती है कम से कम 1 साल की सजा है.
-Blackbuck Case की सुनवाई से पहले सलमान खान मंदिर में माथा टेकने नही गए. मुख्य न्यायिक देव कुनार खत्री कोर्ट पहुंच चुके हैं.
– काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत को लेकर उनके वकीलों ने अर्जी दाखिल कर दी है. इस मामले में कल जोधपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.
– जोधपुर कोर्ट के इस फैसले के बाद जहां सलमान खान के फैंस बेहद दुखी है तो वहीं बॉलीवुड जगत में भी काफी निराशा छा गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘सलमान खान के लिए मैं काफी दुखी हूं. उन्हें राहत मिलनी चाहिए थी क्योंकि समाज के लिए उन्हें कई अच्छे काम किए हैं.
– एक्ट्रेस नीलम के पति समीर सोनी ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘हम अपने लिए खुश हैं लेकिन सलमान खान को लेकर मैं खासा निराश हूं. इस मामले में ठीक से न्याय नहीं किया गया है. मुझे सलमान खान के लिए काफी बुरा लग रहा है.
Jodhpur: Police personnel deployed outside Jodhpur court ahead of verdict in Blackbuck poaching case. Saif Ali Khan,Neelam & Sonali Bendre's lawyer says,'if they are found guilty then there is equal punishment for all. Maximum punishment will be for six years & minimum one year.' pic.twitter.com/omRMnr3Weh
— ANI (@ANI) April 5, 2018
Hearing in the bail application of #SalmanKhan in #BlackBuckPoachingCase to take place tomorrow in Jodhpur Session Court.
— ANI (@ANI) April 5, 2018
I feel bad. He should be given relief. He has done a lot of humanitarian work: Jaya Bachchan, Rajya Sabha MP on #SalmanKhan #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/VUEM0RIweE
— ANI (@ANI) April 5, 2018
We are happy for us but we are disappointed for #SalmanKhan. Justice has not been given properly in this case. I am feeling bad for him: Samir Soni, actor and husband of actress Neelam #BlackbuckPoachingCase pic.twitter.com/V65Dm9rkGY
— ANI (@ANI) April 5, 2018