जोधपुर. काला हिरण शिकार केस में दोषी पाए जाने के बाद दो दिन से जेल में बंद सलमान खान को जमानत मिल गई है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान उर्फ सल्लू भाई को बेल मिलने से उनके लाखों प्रशंसकों में खुशी का माहौल है. वे आज जेल से रिहा हो जाएंगे. उन्होंने दो रातें जोधपुर की जेल में गुजारनी पड़ीं. शुक्रवार को जोधपुर के सेशंस कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इस मामले में शनिवार सुबह 10.30 बजे फैसला आना था. इससे पहले शुक्रवार देर रात को ही मामले की सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी का तबादला हो गया था. तबादला होने के बावजूद उन्होंने ही आज सलमान की जमानत पर सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया. देर रात जज का तबादला होने से कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं कि क्या जज रवींद्र कुमार जोशी ही मामले पर सुनवाई करेंगे या कोई और जज.
लेकिन जज रवींद्र कुमार जोशी शनिवार सुबह कोर्ट रूम पहुंचे. वहां उन्होंने सलमान खान के वकील की दलीलों को एक बार फिर सुना. सलमान के वकील ने सलमान को जमानत देने की मांग की. वहीं, सरकारी वकील जमानत दिए जाने का विरोध करते रहे. दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज रवींद्र कुमार जोशी ने लंच के बाद फैसला सुनाने के लिए कहा.
अब सबकी नजरें लंच बाद अदालत के फैसले पर टिकी थीं तभी जज रवींद्र कुमार जोशी कोर्ट रूम पहुंचे. इस दौरान सलमान खान के वकील और सरकारी वकील भी मौजूद थे. कोर्ट रूम में पहुंचने के बाद जज अपनी सीट पर बैठे रहे. करीब आधे घंटे तक वो कुछ नहीं बोले और एकदम खामोश रहे. इस दौरान वो कोर्ट रूम में इधर-उधर देखते रहे. दीवारों की तरफ देखते रहे. वहां मौजूद सलमान के वकील और अदालत से बाहर सलमान के समर्थकों में फैसले को लेकर बेसब्री का माहौल था. जज जोशी छत की तरफ देखते रहे और सन्नाटे के बीच उन्होंने करीब आधा घंटे बाद अचानक कहा, ‘बेल ग्रांटेड’. इस तरह पांच साल की सजा पाए सलमान को जमानत मिल गई.
काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को मिली बेल से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई
काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जोधपुर कोर्ट से मिली जमानत
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…