काला हिरण मामला: कोर्ट में आए जज, आधा घंटा कुछ नहीं बोले, फिर सलमान खान को दे दी बेल

काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा के बाद जेल गए सलमान खान को शनिवार को राहत मिल गई है. सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी ने दोनों पक्षों के वकीलों की बातों को ध्यान से सुना. इसके बाद उन्होंने लंच के बाद फैसला सुनाने का ऐलान किया. लंच के बाद आधा घंटे तक कोर्ट रूम में सन्नाटा रहा और जज कभी दीवार और छतों को निहारते रहे कभी वहां मौजूद लोगों को. तभी एक साथ उन्होंने सन्नाटा तोड़ा और...

Advertisement
काला हिरण मामला: कोर्ट में आए जज, आधा घंटा कुछ नहीं बोले, फिर सलमान खान को दे दी बेल

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर. काला हिरण शिकार केस में दोषी पाए जाने के बाद दो दिन से जेल में बंद सलमान खान को जमानत मिल गई है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान उर्फ सल्लू भाई को बेल मिलने से उनके लाखों प्रशंसकों में खुशी का माहौल है. वे आज जेल से रिहा हो जाएंगे. उन्होंने दो रातें जोधपुर की जेल में गुजारनी पड़ीं. शुक्रवार को जोधपुर के सेशंस कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

इस मामले में शनिवार सुबह 10.30 बजे फैसला आना था. इससे पहले शुक्रवार देर रात को ही मामले की सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी का तबादला हो गया था. तबादला होने के बावजूद उन्होंने ही आज सलमान की जमानत पर सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया. देर रात जज का तबादला होने से कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं कि क्या जज रवींद्र कुमार जोशी ही मामले पर सुनवाई करेंगे या कोई और जज.

लेकिन जज रवींद्र कुमार जोशी शनिवार सुबह कोर्ट रूम पहुंचे. वहां उन्होंने सलमान खान के वकील की दलीलों को एक बार फिर सुना. सलमान के वकील ने सलमान को जमानत देने की मांग की. वहीं, सरकारी वकील जमानत दिए जाने का विरोध करते रहे. दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज रवींद्र कुमार जोशी ने लंच के बाद फैसला सुनाने के लिए कहा.

अब सबकी नजरें लंच बाद अदालत के फैसले पर टिकी थीं तभी जज रवींद्र कुमार जोशी कोर्ट रूम पहुंचे. इस दौरान सलमान खान के वकील और सरकारी वकील भी मौजूद थे. कोर्ट रूम में पहुंचने के बाद जज अपनी सीट पर बैठे रहे. करीब आधे घंटे तक वो कुछ नहीं बोले और एकदम खामोश रहे. इस दौरान वो कोर्ट रूम में इधर-उधर देखते रहे. दीवारों की तरफ देखते रहे. वहां मौजूद सलमान के वकील और अदालत से बाहर सलमान के समर्थकों में फैसले को लेकर बेसब्री का माहौल था. जज जोशी छत की तरफ देखते रहे और सन्नाटे के बीच उन्होंने करीब आधा घंटे बाद अचानक कहा, ‘बेल ग्रांटेड’. इस तरह पांच साल की सजा पाए सलमान को जमानत मिल गई.

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को मिली बेल से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जोधपुर कोर्ट से मिली जमानत

Tags

Advertisement