Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Black Buck Poaching Case: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, 10 बड़ी बातें

Black Buck Poaching Case: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, 10 बड़ी बातें

Black Buck Poaching Case: काला हिरण के शिकार मामले सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सलमान खान के अलावा बाकी सभी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया है. जानकारों की मानें तो ऐसे में सलमान खान तो 6 साल की सजा सुनाई जा सकती है. बता दें कि काला हिरण शिकार मामला साल 1998 का है.

Advertisement
Black Buck Poaching Case: Jodhpur court convicts Salman Khan, black buck poaching case 10 point
  • April 5, 2018 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की एक अदालत काला हिरण के शिकार मामले में दोषी करार दिया है. वहीं कोर्ट ने सलमान खान के अलावा बाकी सभी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया है. बता दें कि काला हिरण शिकार मामला करीब 20 साल पुराना है. जानकारों की मानें तो अगर सलमान खान इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 6 साल की सजा हो सकती है.

Blackbuck Case की सुनवाई से पहले सलमान खान मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे. फिलहाल सभी कलाकार फैसला सुनाए जाने तक कोर्ट में ही मौजूद रहेंगे.यह घटना फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान साल 1998 का है, जिस पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. सलमान खान से जुड़े इस काला हिरण शिकार मामले को लेकर आज हम आपको 10 बड़ी बातें बतानने जा रहे हैं.

  1. काला हिरण शिकार मामले की 10 बड़ी बातेंसलमान खान पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं. सलमान खान पर जोधपुर के निकट कणकणी गांव के भागोड़ा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप है.
  2. सलमान खान पर यह आरोप करीब 20 साल पुराना है. यह मामला उस वक्त का जब सलमान खान 2 अक्टूबर 1998 में ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर में मौजूद थे.
  3. सलमान खान अगर मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें करीब 3 से 6 साल तक की जेल हो सकती है. इतना ही नहीं अगर उन्हें 3 जेल की सजा होगी तो ऐसे में जानकारों का मानना है कि उन्हें उसी वक्त जमानत मिल सकती सकती है, लेकिन अगर उन्हें 3 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई तो सलमान खान को हर हाल में जेल जाना पड़ेगा.
  4. 3 साल से ज्यादा की सजा के कंडिशन में सलमान खान को जमानत के लिए पहले सेशन कोर्ट में अपील दायर कर सजा सस्पेंड करानी पड़ेगी. जब तक सेशन कोर्ट से सजा सस्पेंड नहीं होगी, तब तक सलमान को जेल में रहना पड़ेगा.
  5. खास बात यह भी है कि अगर आज शुक्रवार है और अगर आज सलमान खान को 6 साल की सजा सुनाई गई तो उनके पास सिर्फ 1 दिन है सेशन कोर्ट से सजा सस्पेंड कराने का. इसके बाद दो दिन शनिवार और रविवार है. इसलिए हो सकता है कि उन्हें वो दोनों दिन भी जेल में ही बिताना पड़े.
  6. सरकारी वकील की मानें तो उनके पास सलमान खान सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे के खिलाफ काला हिरण शिकार मामले में पर्याप्त सबूत हैं.
  7. वहीं मामले में सलमान खान के वकील का कहना है कि भियोजन पक्ष की कहानी में कई खामियां हैं.
  8. बता दें कि काला हिरण एक तेजी से विलुप्त होने वाली है . काला हिरण को भारतीय वन्यजीव अधिनियम के अनुसूची 1 के तहत सुरक्षित किया गया है.
  9. मामले में गांव वालों का कहना है कि गोली की आवज सुनकर जब वहां पहुंचे तो सलमान खान मृत हिरण के शव को छोड़कर गाड़ी से निकल रहे थे.
  10. हिरण शिकार के 3 मामलों में सलमान खान पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 18 दिन जेल में रह चुके हैं

काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को ठहराया दोषी, तब्बू, सैफ, सोनाली बरी

Black Buck Poaching Case LIVE Updates: सलमान खान के अलावा बाकी कलाकार बरी

Tags

Advertisement