Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Black Buck Poaching Case: सलमान खान पर ट्विटरबाज जमकर ले रहे मजे, कहा- जेल दियां रोटी, तोड़ांगे नाल-नाल बै के

Black Buck Poaching Case: सलमान खान पर ट्विटरबाज जमकर ले रहे मजे, कहा- जेल दियां रोटी, तोड़ांगे नाल-नाल बै के

काला हिरण के शिकार मामले सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सलमान खान के अलावा बाकी सभी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद से सोशल ट्विटर, फेसबुक के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं ट्विटर पर सलमान खान के फैन्स का दर्द भी छलक रहा है.

Advertisement
  • April 5, 2018 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की एक अदालत काला हिरण के शिकार मामले में दोषी करार दिया है. वहीं कोर्ट ने सलमान खान के अलावा बाकी सभी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया. सलमान खान के लाखों फैन्स हैं. कोर्ट की ओर से सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आनी शुरू हो गई है.

काला हिरण शिकार मामला करीब 20 साल पुराना है. यह घटना फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान साल 1998 का है. वहीं सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद से ट्विटर से लेकर फेसबुक तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. 

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने का सबसे बड़ा दुख उनके फैन्स को हुआ है, जो कि ट्विटर पर सलमान खान को फुल सपोर्ट दे रहें हैं. कई फैन्स ने तो यहां तक लिखा है कि सलमान हम आपके साथ हैं. वहीं सलमान खान के एक फैन जीनत खान ने तो यहां तक लिख ड़ाला है कि क्या आप जानते हैं कि 2 साल पहले 6 सोल्जर्स ने 6 काले हिरण का शिकार किया था, लेकिन क्या इस बारे में कहीं सुना..कोई न्यूज आई… मेरे ख्याल से ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं सलमान खान के फैन्स के अलावा कुछ लोग इसे लेकर कई मजाकिया अंदाज में भी अपना रिएक्शन कर रहे हैं. 

https://twitter.com/old_india/status/981791741417226241

 

 

Black Buck Poaching Case: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, 10 बड़ी बातें

काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!

 

Tags

Advertisement