Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Black board VS White Board Trailer Released: सरकारी स्कूलों की चरमराते हालत को बयां करती फिल्म ब्लैक बोर्ड वर्सेज व्हाइट बोर्ड का ट्रेलर रिलीज

Black board VS White Board Trailer Released: सरकारी स्कूलों की चरमराते हालत को बयां करती फिल्म ब्लैक बोर्ड वर्सेज व्हाइट बोर्ड का ट्रेलर रिलीज

Black board VS White Board Trailer Released: सरकारी स्कूलों की चरमराती व्यवस्था पर आधारित फिल्म ब्लैक बोर्ड वर्सेस का व्हाइट का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में भारतीय प्राथमिक स्कूलों की दर्दशा को दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता कि फिल्म अपने मैसेज को दर्शको तक पहुंचाने में सफल होगी.

Advertisement
  • January 11, 2019 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई : सरकारी स्कूलो की चरमराते हालत को बयां करती फिल्म ब्लैक बोर्ड वर्सेज व्हाइट बोर्ड का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर की लॉन्चिंग अंधेरी के द व्यू सिनेमा में किया गया. फिल्म का निर्माण माइलस्टोन क्रिएशंस और रतन एंटरनेटमेंट के बैनर तले बनी है. ट्रेलर लॉन्च होने के बाद ही यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है. फिल्म के ट्रेलर की योगेश लखानी ने फिल्म की खूब सराहना की है. ट्रेलर की लॉन्चिंग के वक्त फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले रघुवीर यादव, अशोक समर्थ और धर्मेद्र सहित अन्य कलाकार मैजूद थे. फिल्म के निर्माता नूपुर श्रीवास्तव और गिरीश तिवारी ने कलाकारों के कार्यों की सराहना भी की है.

फिल्म ब्लैर बोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड सरकारी स्कूलों की वर्तमान स्थिती पर आधारित है. इस फिल्म में यहा दिखाया गया है कि किस तरह भारत के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. पूरे फिल्म में झारखंड को दर्शाया गया. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म सरकारी प्राथमिक स्कूलों की दुर्दशा के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराने के बजाय यह दिखाती है कि अगर किसी काम को करने की छमता आप के अंदर हैं तो आप सबकुछ बदल सकते हैं. पूरी फिल्म इसी पर आधारित है.

भारत में सरकारी प्राथमिक स्कूलों की दुर्दशा पर बनी यह फिल्म अपने आप में अलग और नई खोज है. भारत में सरकारी स्कूलों की स्थिती को दिखाने का प्रयास कई फिल्मों में किया गया है, लेकिन पूरी फिल्म ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय पर आधारित हो यह पहली बार हो रहा है. यह फिल्म भारत के वर्तमान सिस्टम पर कई सवाल भी खड़ी करती है. यह फिल्म सिरियस और कुछ नया करने वाले युवाओं के लिए अच्छी फिल्म है.

Alia Bhatt Ranveer Singh Gully Boy: गली बॉय रणवीर सिंह के बाद पिता महेश भट्ट ने भी माना- गुड़ी हैं आलिया भट्ट

Why Cheat India: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का बदला टाइटल

https://www.youtube.com/watch?v=BKuc8B_vY3k

 

Tags

Advertisement