Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी पर बीजेपी MLA पन्नालाल शाक्य के बिगड़े बोल- अरबों रुपया यहां कमाओ और खर्च विदेश में करो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी पर बीजेपी MLA पन्नालाल शाक्य के बिगड़े बोल- अरबों रुपया यहां कमाओ और खर्च विदेश में करो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद बीजेपी के एमएलए ने विवादित बयान दे डाला है. बीजेपी के विधायक का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विधायक पन्नालाल शाक्य ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर कहा कि वो पैसा यहां कमाता है लेकिन उड़ाता है विदेश में हैं.

Advertisement
BJP MLA Pannalal Shakya
  • December 19, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद बीजेपी के एमएलए पन्नालाल शाक्य ने विवादित बयान दिया है. पन्नालाल शाक्य ने विरुष्का यानि विराट कोहली की शादी पर कहा कि विराट ने अरबों रुपया यहां से कमाया है और शादी करने के लिए वो इटली जाते हैं. पन्नालाल शाक्य ने कहा कि ‘इस देश में राम-सीता की शादी हुई है, कृष्ण से लेकर युद्धुष्टिर तक का विवाह हुआ है और आगे भी हम सभी की शादी यही होनी है लेकिन वो (विराट) विदेश में जाकर शादी करता है. पैसा यहां कमाता है लेकिन अरबों रुपये विदेश में जाकर खर्च करता है.

बता दें पन्नालाल शाक्यामध्य प्रदेश के गुना जिले से एलएलए हैं. पन्नालाल एक समारोह में ये बयान देते नजर आ रहे हैं. पन्नालाल ने कहा कि विराट प्रसिद्धि और पैसा देश से कमा रहा है लेकिन करोड़ों रुपया खर्च विदेश में करते हैं. पन्नालाल ने ये बयान विराट और अनुष्का की इटली में हुई शादी पर दिया है. बता दें हाल में ही विरुष्का यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने करिबियों और परिवार के बीच शादी रचाई. शादी के बाद विराट और अनुष्का की फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं. लेकिन इस रोमांटिक जोड़े पर बीजेपी के विधायक का ये बयान उनके फैंस को रास नहीं आया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने लगा है. सोशल मीडिया पर इस बयान पर विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया आई है. साथ ही बता दें अभी तक विराट और अनुष्का व उनके परिवार ने इस बयान पर कोई कमेंट नहीं किया है.

इस मामले में तो विराट कोहली से कोसों आगे निकल गए स्टीवन स्मिथ

52 साल के मिलिंद सोमन बनेंगे दूल्हा, 26 साल की गर्लफ्रेंड से रचाएंगे शादी !

 

Tags

Advertisement