नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड के अक्षय कुमार उर्फ़ खिलाड़ी कुमार की कोई फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ गई है. इस बार अक्षय अपनी अगली फिल्म राम सेतु को लेकर विवादों में हैं. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. जहां भाजपा नेता ने अभिनेता से राम सेतु मुद्दे के चित्रण में मिथ्याकरण के कारण हुए नुकसान के लिए’ मुआवजे की मांग की है.
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने अक्षय की फिल्म पर हुए इस मुक़दमे की जानकारी इस ट्वीट में दी है. वह लिखते हैं, ‘मेरे सहयोगी वकील सत्य सभरवाल ने मुआवजे के मुकदमे को अंतिम रूप दे दिया है. मैं अभिनेता अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया पर उनकी फिल्म में रिलीज के लिए राम सेतु मुद्दे के चित्रण में मिथ्याकरण के कारण हुए नुकसान के लिए मुकदमा कर रहा हूं.’
इस बारे में भाजपा नेता ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह अक्षय कुमार पर होने वाली कार्रवाई या जिस कार्रवाई के होने की संभावना है उसके बारे में बात कर रहे हैं. वह लिखते हैं, ‘अगर एक्टर अक्षय कुमार एक विदेशी नागरिक हैं तो भी हम उन्हें गिरफ्तार करने और उन्हें देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं.’
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के सहयोगी वकील ने भी इस मामले में ट्वीट कर लिखा, ‘कर्मा मीडिया द्वारा राम सेतु पर आधारित एक फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसमें डॉ स्वामी के सुप्रीम कोर्ट आदेश को पोस्टर के रूप में दिखाया गया है.’ सुब्रमण्यम स्वामी के सहयोगी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…