September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • देश से बेदखल हो सकते हैं अक्षय कुमार, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज करवाया केस
देश से बेदखल हो सकते हैं अक्षय कुमार, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज करवाया केस

देश से बेदखल हो सकते हैं अक्षय कुमार, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज करवाया केस

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 30, 2022, 8:48 pm IST

नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड के अक्षय कुमार उर्फ़ खिलाड़ी कुमार की कोई फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ गई है. इस बार अक्षय अपनी अगली फिल्म राम सेतु को लेकर विवादों में हैं. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. जहां भाजपा नेता ने अभिनेता से राम सेतु मुद्दे के चित्रण में मिथ्याकरण के कारण हुए नुकसान के लिए’ मुआवजे की मांग की है.

भाजपा नेता ने किया ट्वीट

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने अक्षय की फिल्म पर हुए इस मुक़दमे की जानकारी इस ट्वीट में दी है. वह लिखते हैं, ‘मेरे सहयोगी वकील सत्य सभरवाल ने मुआवजे के मुकदमे को अंतिम रूप दे दिया है. मैं अभिनेता अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया पर उनकी फिल्म में रिलीज के लिए राम सेतु मुद्दे के चित्रण में मिथ्याकरण के कारण हुए नुकसान के लिए मुकदमा कर रहा हूं.’

ये है मुक़दमे की वजह

इस बारे में भाजपा नेता ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह अक्षय कुमार पर होने वाली कार्रवाई या जिस कार्रवाई के होने की संभावना है उसके बारे में बात कर रहे हैं. वह लिखते हैं, ‘अगर एक्टर अक्षय कुमार एक विदेशी नागरिक हैं तो भी हम उन्हें गिरफ्तार करने और उन्हें देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं.’

वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के सहयोगी वकील ने भी इस मामले में ट्वीट कर लिखा, ‘कर्मा मीडिया द्वारा राम सेतु पर आधारित एक फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसमें डॉ स्वामी के सुप्रीम कोर्ट आदेश को पोस्टर के रूप में दिखाया गया है.’ सुब्रमण्यम स्वामी के सहयोगी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन