नई दिल्ली, टिक टॉक स्टार बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है कि उन्हें 1.5 ग्राम MDMA दिया गया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सुधीर ने ही पूछताछ में ही ये बात कबूल की है.
खबर है कि गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, जिसमें सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता नज़र आ रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा था, इस बात की पुष्टि के लिए केमिकल जांच करवाई जा रही है. इस सिलसिले में पीए सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हिसार में जन्मी सोनाली फोगाट अपनी बेटी के साथ हिसार के संत नगर में रहती थीं, इसी जगह उनका एक आलिशान घर हैं. इसके साथ ही सोनाली फोगाट के पास एक फ्लैट और एक प्लॉट भी है. नोएडा के सेक्टर-52 में सोनाली का फ्लैट हैं जबकि हिसार के गांव गंगवा में 117 गज का प्लॉट है, गाड़ियों की बात करें तो सोनाली के पास काले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कार भी है.
चुनावी शपथ पत्र में सोनाली फोगाट ने व्यवसाय में एक्टिंग और कृषि बताया था, जानकारी के मुताबिक, सोनाली फोगाट एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये फीस लेती थीं, वहीं बिगबाॅस में प्रति एपिसोड के लिए उन्होंने 80 हजार रुपये लिए थे.
भाजपा नेता सोनाली फोगाट करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली फोगाट के पास ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में सोनाली फोगाट ने 25 लाख 61 हजार रुपये की चल और 2 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति बताई थीं.
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…