नई दिल्ली : ‘मान जा, ऐ खुदा, इतनी सी है दुआ. मैं बन जाऊँ सब से बड़ा,बस इतना सा ख्वाब है’। बॉलीवुड की फिल्म ‘Yes Boss’ का यह गाना शाहरुख खान की ज़िन्दगी बदल देगा ये किसी ने नहीं सोचा था। ‘बस इतना सा ख्वाब है’ गाने के शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपना ‘ड्रीम हाउस’ देख लिया था। उस समय इस घर का नाम ‘विला विएना’ था जिसे 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत में ‘बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट’ से खरीदा था। क्या आपको पता है किंग खान के ‘मन्नत’ में देश के पहले सुपरस्टार ने अपने क़दम रखें थे।
‘शान से रहूँ सदा, मुझ पे लोग हो फिदा…हसीनाये भी दिल हो खोती’। दौलत और शोहरत कमाना हर इंसान का सपना होता है और शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में ये दोनों ही चीजें खूब कमाई हैं। आज बॉलीवुड के किंग खान 59 साल के हो गए हैं। आज उनके घर के सामने फंस का हुजूब उमड़ेगा। दौलत और शोहरत कमाना हर इंसान का सपना होता है और शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में ये दोनों ही चीजें खूब कमाई हैं।
करीब 150 साल पहले मंडी के सोलहवें राजा राजा विजय सेन ने अपनी पत्नी के लिए बॉम्बे के बैंडस्टैंड में समुद्र के ठीक सामने एक आलीशान बंगला बनवाया था। इस बंगले का नाम विला वियना था। यह उस समय बॉम्बे के सबसे खूबसूरत बंगलों में से एक था। राजा विजय सेन की मृत्यु के बाद इस बंगले को बॉम्बे के धनी पारसी व्यवसायी मानेकजी बटलीवाला ने खरीद लिया था।कुछ साल बाद मानेकजी बटलीवाला के परिवार ने ‘विला वियना’ के ठीक बगल में खाली पड़ी जमीन खरीद ली और उस पर एक और बंगला बनवा दिया।
समय-समय पर मालिक बदलते रहे और बाद में राजा विजय सेन द्वारा निर्मित ‘विला विएना’ सुपरस्टार शाहरुख खान का सपनों का घर बन गया। ”जो भी चाहूँ, वो मैं पाऊँ, ज़िंदगी में जीत जाऊँ… चाँद तारे तोड लाऊँ, सारी दुनिया पर मैं …छाऊँ बस इतना सा ख्वाब है’। जैसे कि शाहरुख खान ये गाने की लाइन को सही साबित करना चाह रहे थे।
शाहरुख खान का घर बनने से पहले यह कई बड़े सितारों का घर रहा है, कम से कम फिल्मों में तो उनका ही रहा घर । दरअसल, शाहरुख का बंगला बनने से पहले इसे शूटिंग स्थल के तौर पर किराए पर दिया जाता था और यहां कई विज्ञापनों, टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। इसके अलावा यहां हिंदी सिनेमा की अनगिनत फिल्मों में काम कर चुके किसी भी फिल्मी सितारे का बंगला नहीं है।
अनाड़ी (1959)
सफ़र (1970)
राजा रानी (1973)
तेज़ाब (1989 )
राख (1989 )
अंगार (1992 )
यस बॉस (1997 )
राजेश खन्ना ने फिल्म राजा रानी (1973) में एक चोर की भूमिका निभाई है। एक रात चोरी करने के लिए वह जिस बंगले में घुसता है, उसका नाम ‘विला विएना’ है। यानी शाहरुख से पहले भारत के पहले सुपरस्टार ने इस बंगले में कदम रखा था। हर घर शायद अपने साथ नई किस्मत लेकर आता है।
मन्नत ने कई ख्वाहिशें पूरी की हैं। 2016 में दिल्ली में एक इंटरव्यू के दौरान मैंने शाहरुख से पूछा था कि क्या वह अब भी दिल्ली या मुंबई को अपना घर मानते हैं? शाहरुख ने जवाब दिया था, “जब भी मैं दिल्ली आता हूं, सारी यादें ताजा हो जाती हैं। मेरी आंखें नम हो जाती हैं। लेकिन अब मुंबई ही मेरा घर है, जहां मेरा एक खूबसूरत घर है।”
यह भी पढ़ें :-