नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हल्दी सेरेमनी का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दोनों येलो कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं.
नीतू के हाथ में बर्फी की थाली है और वह आलिया के माथे को चूमते दिख रही हैं. सास बहु के बीच का प्यार फोटो में साफ़ देखा जा सकता है।
बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस नीतू कपूर का आज जन्मदिन हैं. फैंस और सेलेब्स उन्हें इस दिन पर ढेरों बधाइयाँ दे रहें हैं। ऐसे खास दिन पर बहु आलिया भट्ट ने भी अपनी सासू मां को जन्मदिन विश किया हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने नीतू कपूर के संग अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह फोटो आलिया भट्ट के हल्दी सेरेमनी की है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर किया है. फोटो में दोनों को येलो कलर के आउटफिट में दिख रहें है.
नीतू के हाथ में बर्फी की थाली है और वह आलिया को माथे को चूमते हुए दिख रही हैं. दोनों के बीच का प्यार इस फोटों में दिख रहा हैं।
आलिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पी बर्थडे. मेरी सास, दोस्त और होने वाले दादी. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.’
नीतू कपूर ने बहू आलिया के बर्थडे पोस्ट का जवाब अपनी इंस्टा स्टोरी में दिया है. उन्होंने आलिया की इंस्टा स्टोरी को शेयर करके लिखा, ‘मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’
आलिया भट्ट और नीतू कपूर के साथ में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अच्छे दोस्त है. दोनों को आए दिन साथ में समय बिताते भी देखा जाता है. रणबीर कपूर भी अपनी मां नीतू के बेहद करीब हैं.
तीनों मिलकर ट्रिप्स पर भी जाते हैं. जब नीतू कपूर को पता चला था कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है तो वे बहुत ज्यादा खुश हुई थी। उन्होंने रणबीर और आलिया की एक साथ की फोटो को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
आलिया भट्ट कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में गयी थी. शो में आलिया रणवीर सिंह के साथ गयी थी। ये शो 7 जुलाई को रिलीज़ हुआ। शो में आलिया अपनी शादी, रणबीर कपूर और फिल्म गंगूबाई के बारे में बात की.
इसके साथ ही, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग दोस्त के बारे में भी बताई थी. एक्ट्रेस ने इब्राहिम को क्यूट कहा था।
साउथ के एक्टर चियान विक्रम हुए हॉस्पिटल में भर्ती, मैनेजर ने ट्वीट कर दी जानकारी
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…