फिल्म 'आशिकी' से अपने हुस्न का जादू बिखेरने वाली अनु अग्रवाल को आज आप देख कर चौंक जाएंगे. 1999 में अनु अग्रवाल एक भयंकर सड़क दुर्घटना की शिकार हो गईं थीं. इस हादसे ने न सिर्फ उनकी याददाश्त छीन ली बल्कि उन्हें चलने-फिरने में भी अक्षम कर दिया. आज अनु अग्रवाल का 49 वां बर्थडे हैं और इस खास मौंके पर हम इस अभिनेत्री की याद ताजा करने का एक छोटे सा प्रयास करेंगे.
मुंबई: ‘आशिकी’ फिल्म के साथ-साथ आपको फिल्म के सुपरहित गानें याद होंने. फिल्म के हीरो राहुल रॉय बिग बॉस सीजन 1 के विजेता रहे ये भी आप सभी को याद होगा लेकिन क्या आपको याद है फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल, सालों से तो वो न सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं न ही किसी शो या अवार्ड फंक्शन में, तो ये खूबसूरत अभिनेत्री गुमनामी के किस अंधेरे में खो गई. तो चलिए आपको बताते हैं इस अभिनेत्री के ऊपर क्या बीती और एक दर्दनाक हाससे के कैसे अनु अग्रवाल की जिंदगी बदल कर रख दी. आज अनु अग्रवाल का 49 वां बर्थडे हैं और इस खास मौंके पर हम इस अभिनेत्री की याद ताजा करने का एक छोटे सा प्रयास करेंगे.
हादसे के बाद की तस्वीर
90 के दशक में फिल्म आशिकी से अपने हुस्न का जादू बिखेरने वाली अनु अग्रवाल को आज आप देख कर चौंक जाएंगे. पहले आप इस फोटो के जरिए उन्हें देखिए फिर हम बतातें कुछ साल पहले उनके साथ वो कौन सा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने उनका मुकद्दर ही बदल कर रख दिया.
दर्दनाक हादसे ने बदली तकदीर
1999 में अनु अग्रवाल एक भयंकर सड़क दुर्घटना की शिकार हो गईं थीं. इस हादसे ने न सिर्फ उनकी याददाश्त छीन ली बल्कि उन्हें चलने-फिरने में भी अक्षम कर दिया. 29 दिनों तक अनु कोमा में रहीं और जब उन्हें होश आया तो वो खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थीं. याददाश्त वापस लौटने में तीन साल का समय लग गया. लंबे इलाज के बाद धुंधली यादों के साथ अनु ने खुद को पहचानना शुरू किया. जब धीरे-धीरे वो सामान्य हुईं तो उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया. अनु ने अपनी सारी संपत्ति दान करके संन्यास की राह चुन ली. साल 2015 में अनु अपनी आत्मकथा ‘अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड’ को लेकर चर्चा में रहीं.
फिल्मी सफर
आज अनु पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन बॉलीवुड से इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपना नाता पूरी तरह से तोड़ दिया. अब वह बिहार के मुंगेर जिले में अकेले रहती हैं और लोगों को योग सिखाती हैं. आपको बता दें 21 साल की उम्र में फिल्म ‘आशिकी’ से अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड में कदम रखा था इसके बाद अनु ने ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’, ‘किंग अंकल’, ‘कन्यादान’ और ‘रिटर्न टू ज्वेल थीफ’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन जो पहचान उन्हें आशिकी से मिली शायद ही किसी और फिल्म से उन्हें मिल पाई. सिल्वर स्क्रीन से दूर आज अनु अपनी अलग दुनिया में मशगूल हैं, अब वो उसमें कितनी खुश और संतुष्ट हैं ये अनु ही बेहतर बता सकती हैं.
मलाइका अरोड़ा की स्टनिंग फोटो देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे
देवआनंद ने ‘बहन’ को ‘बीवी’ बनाकर किया था नंदा पर बड़ा अहसान