बिपाशा बासु के प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से बी-टाउन गलियारों में अटकलें चल रही हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिपाशा बासु कार में बैठ बैग से अपना पेट छिपाकर कैमरे से खुद को बचती बचाती नजर आई हैं. इस वीडियो को देखने के बाद बी-टाउन में बिपाशा की प्रेग्नेंसी हॉट टॉपिक बन गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं और वो अभी इस गुड न्यूज को पब्लिक नहीं करना चाहती हैं. अपनी इसी खबर से तंग आ चुकी बिपाशा ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी पर सफाई दी हैं.
मुंबई. एक्ट्रेस बिपाशा बासु की इन दिनों सुर्खियों में है. बिपाशा बासु के प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से बी-टाउन गलियारों में अटकलें चल रही हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिपाशा बासु कार में बैठ बैग से अपना पेट छिपाकर कैमरे से खुद को बचती बचाती नजर आई हैं. इस वीडियो को देखने के बाद बी-टाउन में बिपाशा की प्रेग्नेंसी हॉट टॉपिक बन गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं और वो अभी इस गुड न्यूज को पब्लिक नहीं करना चाहती हैं. मीडिया में उड़ रही अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों से तंग आ चुकी बिपाशा बासु ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी को झूठा बताया है.
बता दें कि, बिपाशा को कल ही मुंबई में स्पॉट किया गया जहां फोटोग्राफर्स उन्हें फॉलो करते नजर आए. कुछ समय पहले भी हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बासु हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दी थीं. तभी से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. हालांकि इसके बाद बिपाशा के स्पोक्सपर्सन ने इस खबर को सिर्फ अफवाह बताया. बता दें कि, 2016 में बिपाशा ने टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. दोनों हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में साथ नजर आए थे. फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरु हुई और इन्होंने शादी कर ली. इसी महीने सात जनवरी को बिपाशा ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
इस सेलिब्रेशन की खुबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. हाल ही में बिपाशा और करण ने साथ में एक कंडोम एड में भी दिखे थे जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. बिपाशा ने इस एड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और लिखा था, “हमारा देश एक ऐसा देश है जो जनसंख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है. हमारे समाज में अब भी सेक्स और कंडोम को लेकर असंगतियां हैं. बस वो वास्तविकता को नहीं मानते हैं. चलिए बात करते हैं और पढ़ते हैं और सीखते हैं उन चीजों के बारे में जिनके साधारण से इस्तेमाल से बचाव किया जा सकता है.” यहां देखे बिपाशा का वीडियो-
https://youtu.be/3i-IeIS8LH0
Amused yet again. I kept a bag on my lap while getting into my car and certain media ppl started my pregnancy speculation again😂Guys i am not pregnant .Kinda getting irritating 😡Stay calm.. it will happen only when we want it🙏
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) January 17, 2018
https://www.instagram.com/p/BdrYorhnYAa/?taken-by=bipashabasu
https://www.instagram.com/p/BdrY3qVH0xu/?taken-by=bipashabasu
https://www.instagram.com/p/Bai9KCMnM9O/?taken-by=bipashabasu
VIDEO: पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बंगाली बाला बिपाशा बसु ने ऐसे सेलिब्रेट किया 39वां बर्थडे
Karan Singh Grover Photos: करण सिंह ग्रोवर फोटो – करण सिंह ग्रोवर की हॉट, सेक्सी और हैंडसम 35 फोटो
https://www.youtube.com/watch?v=13E2PrG2kYM