Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bipasha Basu Karan Singh Grover Valentine Day Video: वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के दौरान पति करण सिंह ग्रोवर को लिप किस करती नजर आईं बिपाशा बसु , वीडियो वायरल

Bipasha Basu Karan Singh Grover Valentine Day Video: वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के दौरान पति करण सिंह ग्रोवर को लिप किस करती नजर आईं बिपाशा बसु , वीडियो वायरल

Bipasha Basu Karan Singh Grover Valentine Day Video: बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर के साथ हैप्पी वेलेंटाइन डे 2019 मना रही हैं. सोशल मीडिया पर बिपाशा ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह पति करण को लिप किस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं.

Advertisement
Bipasha Basu Karan Singh Grover Valentine day Video
  • February 14, 2019 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Bipasha Basu Karan Singh Grover Valentine Day Video: 14 फरवरी यानी की आज सभी कपल वेलेंटाइन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड में भी रोमांटिक माहौल है. हॉट एक्ट्रेस बिपशा बसु भी पति करण सिंह ग्रोवर के ये दिन बेहद ही मोहब्बत के साथ मना रही हैं. जी हां बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह करण के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर किस कर रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह इस दिन का पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. थोड़ी देर पहले डाली गई इस वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं.

बिपाशा बसु- करण की शादी की बात करें तो इस कपल की शादी हुए को 2 साल हो गए हैं. शादी से पहले करण ने बिपाश बसु के साथ फिल्म अलोन में काम किया था. इस फिल्म में बिपाशा का डबल रोल था. इससे पहले करण छोटे पर्दे पर यानी सीरियलस में भी नजर आ चुके हैं. वही अगर बिपाशा की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है.

https://www.instagram.com/p/Bt1Vx7OljRF/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1qhmqu5k6fgxu&fbclid=IwAR0bSzHzRL9IvflVkTeAq-Y4TXrq3DtvJhw7QtBFeF-1OILKtwIPpcRd5Kw

बिपाशा बसु एक्टर जॉन अब्राहम के साथ भी लंबे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं हलांकि इन दोनों ने एक दुसरे के साथ शादी नहीं की. बॉलीवुड में इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. इससे पहले एक्टर डिनो मोरिया के साथ भी बिपाशा के अफेयर की बातें जोड़ी जाती रही है.

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 1: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय रिलीज, ओपनिंग डे पर कमा सकती है 15 करोड़ रुप

7th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में कर सकती है बढ़ोतरी

Tags

Advertisement