Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिकेटर हरभजन सिंह पर बन रही बायोपिक, इस एक्टर का नाम हुआ फाइनल?

क्रिकेटर हरभजन सिंह पर बन रही बायोपिक, इस एक्टर का नाम हुआ फाइनल?

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब बायोपिक की इस सीरीज में एक और नाम जुड़ने वाला है. बता दें ये नाम और किसी का नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का है।

Advertisement
Cricketer Harbhajan Singh, Vickey Kaushal, Entertainment News
  • December 1, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े पर्दे पर अभी तक क्रिकेटर्स से लेकर कई बड़े ऑफिसर्स और स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को उतारा जा चुका है। वहीं अब बायोपिक की इस सीरीज में एक और नाम जुड़ने वाला है. बता दें ये नाम और किसी का नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का है। उनकी बायोपिक पर जमकर चर्चा हो रही है. हालांकि इस बायोपिक में क्रिकेटर की भूमिका कौन निभाएगा उसका भी नाम सामने आ गया है.

वाइफ ने इस एक्टर बताया परफेक्ट चॉइस

जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने फिल्म के लिए विक्की कौशल को परफेक्ट चॉइस बताया है। गीता बसरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “हरभजन सिंह की जिंदगी काफी इंस्पायरिंग है और उन पर बायोपिक बननी ही चाहिए। जब भी यह फिल्म बने, तो मुझे लगता है कि विक्की कौशल भज्जी के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट होंगे।”

सच्चाई के साथ करेंगे पेश

गीता ने विक्की को इस किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस बताने के पीछे के कारण भी साझा किए है। उन्होंने कहा कि “विक्की पंजाबी हैं और उनकी पिंडवाली पंजाबी बोली किरदार को सच्चाई के साथ पेश करने में मदद करेगी। इसके अलावा उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग स्किल्स और किरदार में डूबने का हुनर उन्हें भज्जी का रोल निभाने के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है।”

Ex Indian Cricketer Harbhajan Singh Biopic

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

हरभजन सिंह ने भी अपनी बायोपिक पर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “मेरी जिंदगी में कई ऐसी कहानियां हैं, जो मैं दुनिया के सामने लाना चाहता हूं। बायोपिक जरूर बनेगी, लेकिन कब यह अभी तय नहीं है।” जब उनसे पूछा गया कि उनका रोल निभाने के लिए कौन सा एक्टर सही रहेगा, तो उन्होंने भी विक्की कौशल का नाम लिया।

सैम बहादुर में आ चुके नज़र

बता दें विक्की कौशल पहले भी कई बायोपिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘सैम बहादुर’ में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और ‘सरदार उद्धम’ में क्रांतिकारी उद्धम सिंह का किरदार निभाया है। आने वाले साल में वह ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि हरभजन सिंह की बायोपिक कब तक बनती है और इसमें विक्की कौशल अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: Breaking News: 30 साल की उम्र में साउथ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने की आत्महत्या

Advertisement