Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12: बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के अंदाज ने नेहा पेंडसे को टास्क में दी मात, घरवालों के बने खासम खास

Bigg Boss 12: बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के अंदाज ने नेहा पेंडसे को टास्क में दी मात, घरवालों के बने खासम खास

बिग बॉस सीजन 12 का आगाज हो गया है. इस बार बिग बॉस हाउस में 7 सेलिब्रटि और 6 कॉमनर जोड़ी नजर आईं हैं. बिग बॉस हाउस के पहले टास्क में कॉमनर जोड़ी के रुप में आये बिहार के दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी को बीबी टास्ट के दौरान सेलिब्रटी कंटेस्टेंट को भारी पड़ा है. नेहा के चैलेंज देने के बाद बिहारी बाबू दीपक ने काफी खरी खरी सुना दी और जज ने उनकी जोड़ी को विनर बना दिया.

Advertisement
dipak-thakur
  • September 18, 2018 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का आगाज हगो चुका है. बिग बॉस 12 में 7 सेलिब्रटी और 6 कॉमनर जोड़ी नजर आई हैं. बिग बॉस में जहां कुछ चहरे जाने पहचाने नजर आये हैं वहीं कुछ चेहरे अंजाने नजर आ रहे हैं. बिग बॉस का पहला दिन काफी हलचल भरा रहा है. बिग बॉस में कॉमनर जोड़ी में बिहार मुज्जफरपुर के रहने वाले सिंगर दीपक ठाकुर और उनकी दोस्त उर्वशी वाणी की जोड़ी ने बिग हाउस में एंट्री की है.  

दीपक उर्वशी की जोड़ी को देखकर फैंस काफी खुश हैं. दीपक अपने फैंस को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बिग बॉस हाउस में पहले दिन का पहला टास्क बीबी कान्फ्रेंस किया गया था. इस टास्क में सिंगल आये कंटेस्टंट को जोड़ी में आये कंटेस्टेंट से सवाल पूछना था, और ये साबित करना था कि वह उनसे ज्यादा शो में रहना डिजर्व करते हैं. इस बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिना खान और हितेन तेजवाली आए थे. हिना और हितेन बिग बॉस के पीछले सीजन में बतौर सेलिब्रटि कंटेस्टंट नजर आ चुके हैं.

बता दें कि, सेलिब्रिटी नेहा ने बझर दबाते हुए ने दीपक और उर्वशी को चैलेंज दिया. बीबी कॉन्फ्रेंस में नेहा ने खुदको बेहतर साबित करने के लिए दीपक और उनकी जोड़ीदार उर्वशी के बारे में कहा कि दोनों नॉन-सेलिब्रिटी हैं. इसलिए अब तक शो में आने के एक्साइटमेंट से दोनों बहार निकल नहीं पाए हैं. दोनों का बाकी लोगों के साथ कनेक्ट भी नहीं हो पाए हैं और न ही घर के कामों में हेल्प कर रहे हैं.

दोनों की शो में रहने की कोई स्ट्रेटजी भी नजर नहीं आ रही. इसके जवाब में दीपक ने कहा कि वह किचन में बैठकर बर्तन पीटकर, यह नहीं बता सकते कि वह काम कर रहे हैं. उनके इस जवाब से बाकी घरवाले और स्पेशल गेस्ट इम्प्रेस हो गए और दोनों को शो में रहने के योग्य करार दिया जबकि नेहा मिसफिट करार दी गई. बता दें कि, इससे पहले अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के रिश्ते पर सवाल उठाय़ा गया था.

Bigg Boss 12 Episode 1 Highlights: शिल्पा शिंदे और करण पटेल घरवालों की लड़ाई में डालेंगे घी

Bigg Boss 12: अनूप जलोटा बोले- मेरे मना करने के बाद बिग बॉस सीजन 10 में हुई थी स्वामी ओम की एंट्री

Tags

Advertisement