Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: वीकेंड का वार एपिसोड में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान करेंगे ‘टाइगर जिंदा है’ की सक्सेस पार्टी

बिग बॉस 11: वीकेंड का वार एपिसोड में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान करेंगे ‘टाइगर जिंदा है’ की सक्सेस पार्टी

सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म टाइगर जिंदा है की सक्सेस और नए साल का जश्न बिग बॉस 11 के वीकेंड का वॉर में एक साथ मनाते दिखेंगे. घरवाले भी इस जश्न का हिस्सा बनेंगें. इस दौरान कैटरीन बिग बॉस के घर के अंदर भी जाएंगी.

Advertisement
बॉस 11 के वीकेंड का वॉर
  • December 29, 2017 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ के लिए फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई उनके नए साल के जश्न को और भी ज्यादा खास बना रही है. इसी जश्न के लिए कटरीना कैफ बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने वाली हैं. इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग आज लोनावला में होने वाली है. फिल्म के 200 करोड़ की कमाई के क्लब में शामिल होने से कैटरीना कैफ ने फिर से बिग बॉस 11 की तरफ रुख किया है जहां वो सलमान और घर के बाकी सदस्यों के साथ फिल्म की सक्सेस को एंजॉय करेंगी. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, सलमान और कैटरीना बिग बॉस में अपनी फिल्म के गानों पर थिरकते नजर आएंगे. सलमान खान के लिए अपने फैंस से कनेक्ट होने और फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए शुक्रिया कहना का बिग बॉस से बड़ा कोई मंच नहीं हो सकता . 

साथ ही बिग बॉस के घर के सदस्यों के लिए भी न्यू इयर पार्टी का भी इंतजाम किया गया हैं. कैटरीना कैफ भी घर के अंदर बाकी घरवालों के साथ न्यू इयर पार्टी में शामिल होंगी. वहीं इस हफ्ते लव त्यागी और प्रियांक शर्मा में से कोई एक घर से बेघर हो सकता है. अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के हिट होने का पूरा क्रेडिट सलमाल खान कटरीना कैफ को देते है. अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कैटरीना ने उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है.

Tags

Advertisement