Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरूला ने की एक्ट्रेस युविका चौधरी से सगाई, वीडियो वायरल

‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरूला ने की एक्ट्रेस युविका चौधरी से सगाई, वीडियो वायरल

बिग बॉस 9 के विजेता रहे प्रिंस नरूला जिनकों घर की ही प्रतिभागी युविका चौधरी से इश्क हुआ और अब सुनने में आ रहा हैं कि पिछले साल वैलेनटाइन डे के दिन दोनों ने एक दूसरे के सगाई की अंगूठी पहना कर अपना रिश्ता पक्का कर लिया. युविका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो यही कहानी बयां कर रहा है.

Advertisement
Bigg boss winner Prince narula
  • January 9, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में तो कईयों के बीच नफरत की दीवा खड़ी हुई तो कई प्रतिभागियों के दिल के तार भी जुड़ गए. इसका एक उदाहरण हैं बिग बॉस 9 के विजेता रहे प्रिंस नरूला जिनकों घर की ही प्रतिभागी युविका चौधरी से इश्क हुआ और अब सुनने में आ रहा हैं कि पिछले साल वैलेनटाइन डे के दिन दोनों ने एक दूसरे के सगाई की अंगूठी पहना कर अपना रिश्ता पक्सा कर लिया. युविका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो यही कहानी बयां कर रहा है.

आपको बता दें एक साल पुराने इस वीडियो में युविका अपना हाथ छुपाती नजर आ रही हैं. वीडियो में किश्वर मर्चेंट की आवाज सुनाई दे रही है जोकि युविका ये सवाल कर रही है कि वैलेंटाइन डे पर क्या हुआ था अपनी फिंगर दिखाओ. किश्वर की ये बात सुनकर युविका और प्रिंस दोनों ही मुस्कुराने लगते हैं. अब हकीकत क्या है ये तो यही जानें लेकिन हम तो यही टाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी करें और अपनी इस रिश्ते ही ऑफिशियली घोषणा करें.

https://www.instagram.com/p/BdpNq-thHCQ/?taken-by=prince_narula_world

बता दे युविका फिल्म ‘ओम शांति ओम’से युविका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद युविका ‘समर 2007’, ‘तो बात पक्की’और ‘द शौकींस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं प्रिंस  ‘बिग बॉस 9’ के अलावा ‘रोडीज X2’ और ‘स्प्लिट्स विला-8’ के विनर रह चुके हैं और धारावाहिक ‘बढ़ो बहू’ से उन्होंने छोटे पर्दे पर एंट्री मारी. 

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान

बिग बॉस 11 की बंदगी कालरा को मिली बॉलीवुड फिल्म, निभाएंगी रेडियो जॉकी का किरदार

 

 

Tags

Advertisement