मुंबई: Bigg Boss: पहले दिन से ‘बिग बॉस 16’ में कई जोड़ियां बन रही है। कुछ जोड़ी जनता को सच में अच्छी लग रही है जैसे अब्दू और शिव की दोस्ती। वहीं कुछ जोड़ी लोगों को फेक लग रही है जैसे गौतम और सौंदर्या, शालीन और टीना। शो का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने वाला है। सौंदर्या शर्मा के साथ गौतम विग फ्लर्ट करते हुए नजर आते रहते है। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच कनेक्शन बनता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर ने चुप्पी तोड़ी है।
दलजीत कौर को शालीन और टीना के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनका इतना जरूर कहना है कि जिस तरह से शालीन, नेशनल टेलीविजन पर उनके तलाक और बाकी चीजों को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं, वह ठीक नहीं हैं। शालीन यह न भूलें कि उनका आठ साल बच्चा है। जो टीवी पर ये सारी बातें सुनकर घबरा सकता है। उनकी इस बात से उसपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
पिछले एपिसोड में टीना शालीन से उनकी टूट चुकी शादी के बारे में पूछती है। इस बात पर शालीन ने कहा था कि उनकी शादी में कोई कड़वाहट नहीं थी। दलजीत ने इस पर लिखा था, नहीं, मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं शालीन। बच्चे के लिए हमारा महीने में एक या दो दिन मिलना दोस्ती नहीं कहलाती है। तुम्हारी लव लाइफ के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं लेकिन अपने झूठ और कहानियों से मुझे दूर ही रखना। तुम इसे फनी बता रहे हो? टीना तुम्हारे लिए कोई बुरे विचार नहीं है।
बता दें कि शालीन भनोट और दलजीत का रिश्ता टूटने की खबर चर्चा में रही थीं। दलजीत ने बताया था कि जब उन्होंने घर छोड़ने की कोशिश की तो उनके एक्स पति ने उनके साथ मारपीट करना शुरू किया था। उनकी मेड ने उन्हें शालीन से छुड़वाया भी था। दलजीत के ट्वीट पर कई लोग उनके समर्थन कर रहे हैं।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…