नई दिल्लीः बिग बॉस 17 तीन महीने से ज्यादा वक्त तक धमाल मचाने के बाद अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के जमकर झगड़े देखे जाते हैं, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान वीकएंड के वार एपिसोड में आकर उन्हें अपने दमदार अंदाज समझाते और फटकार भी लगाते हैं। इस भूमिका के लिए चैनल की ओर से सलमान को एक मोटी रकम दी जाती है। यही नहीं, बहुत से भारतीय सितारे भी बिग बॉस के अलग-अलग संस्करणों के लिए तगड़ी फीस लेते हैं।
बॉलीवुड के दबंग भाईजान लंबे वक्त से बिग बॉस शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हर हफ्ते वे वीकएंड के वार पर शो में आते हैं और कंटेस्टेंट्स के पूरे सात दिनों के रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से उनकी तारीफ और क्लास लगाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने इस सीजन के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अगर प्रति एपिसोड का हिसाब लगाया जाए तो वे एक एपिसोड के 12 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
कमल हासन साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। फैंस को उनकी फिल्मों का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। विक्रम की सफलता के बाद कमल जल्द ही इंडियन 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा वे टीवी पर भी सक्रिय हैं। बिग बॉस के तमिल संस्करण की वे मेजबानी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन 7 के लिए उन्होंने 130 करोड़ फीस ली है।
मोहनलाल को उनके फैंस प्यार से कंप्लीट एक्टर कहकर बुलाते हैं। फिल्मों में अपनी अदाकारी से वे लाखों दिलों पर राज करते हैं। छोटे पर्दे पर भी उनका खूब जलवा नजर आता है। वे बिग बॉस मलयालम शो को होस्ट करते हैं। पांचवें सीजन के लिए अभिनेता को शो के मेकर्स ने 18 करोड़ का भुगतान किया था।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार कलाकारों में नागार्जुन का भी नाम शामिल है। साउथ के साथ हिंदी पट्टी में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वे भी बिग बॉस शो को होस्ट करते हैं। खबरों के मुताबिक बिग बॉस तेलुगु 7 के लिए उन्हें 15-20 करोड़ रुपये दिए गए थे।
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप कई हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार रोल निभाए हैं। वे बिग बॉस कन्नड़ शो को होस्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इस शो के नौवें सीजन के लिए अभिनेता ने 9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
यह भी पढ़ें- http://Balasaheb Thackeray: बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर इकट्ठा हुईं हस्तियां, जमकर तारीफ की
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…