Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss: बिग बॉस शो को होस्ट करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं ये सितारे

Bigg Boss: बिग बॉस शो को होस्ट करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं ये सितारे

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 तीन महीने से ज्यादा वक्त तक धमाल मचाने के बाद अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के जमकर झगड़े देखे जाते हैं, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान वीकएंड के वार एपिसोड में आकर उन्हें अपने दमदार अंदाज समझाते और फटकार भी […]

Advertisement
Bigg Boss: बिग बॉस शो को होस्ट करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं ये सितारे
  • January 24, 2024 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 तीन महीने से ज्यादा वक्त तक धमाल मचाने के बाद अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के जमकर झगड़े देखे जाते हैं, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान वीकएंड के वार एपिसोड में आकर उन्हें अपने दमदार अंदाज समझाते और फटकार भी लगाते हैं। इस भूमिका के लिए चैनल की ओर से सलमान को एक मोटी रकम दी जाती है। यही नहीं, बहुत से भारतीय सितारे भी बिग बॉस के अलग-अलग संस्करणों के लिए तगड़ी फीस लेते हैं।

सलमान खानThese Indian Celebs Fee Charge for Bigg Boss Salman Khan Kamal Haasan Nagarjuna Kiccha Sudeep Mahesh Manjrekar

बॉलीवुड के दबंग भाईजान लंबे वक्त से बिग बॉस शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हर हफ्ते वे वीकएंड के वार पर शो में आते हैं और कंटेस्टेंट्स के पूरे सात दिनों के रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से उनकी तारीफ और क्लास लगाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने इस सीजन के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अगर प्रति एपिसोड का हिसाब लगाया जाए तो वे एक एपिसोड के 12 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।

कमल हासनThese Indian Celebs Fee Charge for Bigg Boss Salman Khan Kamal Haasan Nagarjuna Kiccha Sudeep Mahesh Manjrekar

कमल हासन साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। फैंस को उनकी फिल्मों का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। विक्रम की सफलता के बाद कमल जल्द ही इंडियन 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा वे टीवी पर भी सक्रिय हैं। बिग बॉस के तमिल संस्करण की वे मेजबानी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन 7 के लिए उन्होंने 130 करोड़ फीस ली है।

मोहनलालThese Indian Celebs Fee Charge for Bigg Boss Salman Khan Kamal Haasan Nagarjuna Kiccha Sudeep Mahesh Manjrekar

मोहनलाल को उनके फैंस प्यार से कंप्लीट एक्टर कहकर बुलाते हैं। फिल्मों में अपनी अदाकारी से वे लाखों दिलों पर राज करते हैं। छोटे पर्दे पर भी उनका खूब जलवा नजर आता है। वे बिग बॉस मलयालम शो को होस्ट करते हैं। पांचवें सीजन के लिए अभिनेता को शो के मेकर्स ने 18 करोड़ का भुगतान किया था।

नागार्जुनThese Indian Celebs Fee Charge for Bigg Boss Salman Khan Kamal Haasan Nagarjuna Kiccha Sudeep Mahesh Manjrekar

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार कलाकारों में नागार्जुन का भी नाम शामिल है। साउथ के साथ हिंदी पट्टी में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वे भी बिग बॉस शो को होस्ट करते हैं। खबरों के मुताबिक बिग बॉस तेलुगु 7 के लिए उन्हें 15-20 करोड़ रुपये दिए गए थे।

किच्चा सुदीपThese Indian Celebs Fee Charge for Bigg Boss Salman Khan Kamal Haasan Nagarjuna Kiccha Sudeep Mahesh Manjrekar

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप कई हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार रोल निभाए हैं। वे बिग बॉस कन्नड़ शो को होस्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इस शो के नौवें सीजन के लिए अभिनेता ने 9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

यह भी पढ़ें- http://Balasaheb Thackeray: बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर इकट्ठा हुईं हस्तियां, जमकर तारीफ की

Advertisement