Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ticket To Finale के आगे कमजोर पड़ा तेजस्वी और करण का रिश्ता, एक-दूसरे पर लगाए ये इल्‍जाम

Ticket To Finale के आगे कमजोर पड़ा तेजस्वी और करण का रिश्ता, एक-दूसरे पर लगाए ये इल्‍जाम

मुंबई. Bigg Boss Season 15 Updates बिग बॉस सीजन 15 जैसे-जैसे अंत की ओर बढ़ रहा है वैसे ही शो की इंटेंसिटी बढ़ती ही जा रही है। शो का फिनाले करीब आ रहा है और बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने कमर कस ली है। शो में टिकट टू फिनाले के टास्क चल रहे हैं […]

Advertisement
Bigg Boss Season 15 Updates
  • December 9, 2021 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Bigg Boss Season 15 Updates बिग बॉस सीजन 15 जैसे-जैसे अंत की ओर बढ़ रहा है वैसे ही शो की इंटेंसिटी बढ़ती ही जा रही है। शो का फिनाले करीब आ रहा है और बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने कमर कस ली है। शो में टिकट टू फिनाले के टास्क चल रहे हैं और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स और घरवाले आमने-सामने हैं।

देवोलीना ने विजेता मानने से किया इंकार

बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत टिकट टू फिनाले टास्क परफॉरमेंस से हुई। फिनाले वीक में घरवाले अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरे जी-जान के साथ टास्क परफॉर्म कर रहे हैं। टास्क में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को किसी भी एक घरवाले को जीतने की ज़िम्मेदारी है लेकिन देवोलीना ने किसी भी घरवाले को विजेता मानने से इंकार कर दिया।

अभिजीत को किया पहले राउंड में बाहर

देवोलीना के किसी को भी विजेता ना मानने पर बिग बॉस ने एक नए ट्विस्ट का एलान किया और कहा की कोई भी राउंड रद्द नहीं किया जायेगा। यदि घरवालों में से कोई भी विजेता नहीं बना तो वाइल्ड कार्ड ही आपस में सहमति से एक वीआईपी कंटेस्टेंट्स को फिनाले में जाने से रोक लें। इसके बाद सबकी सहमति से अभिजीत को फाइनलिस्ट बनने की रेस से पहले राउंड में ही बाहर कर दिया।

अभिजीत-देवोलीना में हुई बहस

सभी वीआईपी की सहमति से फ़िनलिस्ट्स की रेस से बहार होने के बाद अभिजीत भड़क जाते हैं और देवोलीना ने बहस करते हैं। अभिजीत का गुस्सा देख और बातें सुन कर देवोलीना को गुस्सा आता है और वह भी अभिजीत को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं।

करण-तेजस्वी के बीच बढ़ीं दूरियां

करण और तेजस्वी के बीच दूरियां बढ़ती हुई नज़र आयीं। करण को लगा की तेजस्वी प्रतीक और निशांत के साथ मिल कर कुछ प्लानिंग कर रही हैं और यह करण को बील्कुल पसंद नहीं आता। करण तेजस्वी से नाराज़ हो जाते हैं और अपनी लेडी लव को वह राउंड जीतने की रेस से बाहर कर देते हैं।

गाली देकर रोईं देवोलीना

अभिजीत और देवोलीना की लड़ाई में देवोलीना अभिजीत को गाली दे देती हैं और उसके बाद वह इस बात पर रोटी हुई भी नज़र आयीं। बाद में देवोलीना ने अभिजीत से इस बात पर माफ़ी भी मांगी।

यह भी पढ़ें:

‘दिल्लगी’ को लगातार 40 दिनों तक देखकर हीरो बने थे हीमैन

‘The Matrix Resurrection’ में सती का किरदार निभाएंगी प्रियंका चोपड़ा

Tags

Advertisement