Advertisement

Bigg Boss Season 12: बिग बॉस 12 इस बार होगा कुछ खास, जब सलमान खान टीचर बन लेंगे घरवालों की क्लास

Bigg Boss Season 12: सलमान खान एक बार फिर अपने फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 को लेकर चर्चा में है. शो के 12 प्रतिभागियों की लिस्ट फाइनल होने के बाद अब खबर है कि सलमान घर के अंदर मौजूद प्रतिभागियों से इस बार अगल तरह से बात करने वाले है. सलमान इस बार मी टीवी के जरिए नहीं बल्कि टीचर बन कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे.

Advertisement
Bigg Boss Season 12: बिग बॉस 12 इस बार होगा कुछ खास, जब सलमान खान टीचर बन लेंगे घरवालों की क्लास
  • August 21, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 सुर्खियों में है. सितंबर के तीसरे हफ्ते में शुरु होने जा रहा सलमान का शो बिग बॉस 12 के प्रीमियर में सलमान एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस और कंटेस्टेंट्स का स्वागत करेंगे. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड्स में घरवालों की क्लास लगाते हुए फैंस से भी बात करेंगे.

लेकिन इस बार मेकर्स ने शो में नया ट्विस्ट डाला है. मी टीवी के जरिए से बिग बॉस के स्टूडियो से घर के अंदर प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने वाले सलमान अब उनसे एक अलग सेटअप से उनसे बात कर सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान क्लास में बैठे एक टीचर की भूमिका निभा सकते है जो घर के अंदर मौजूद प्रतिभागी की क्लास लेंगे.

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1030763218602532864

सीजन 12 के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं और शो के फैंस की उत्सुकता देख ऐसा लगता हैं जैसे वो अब शो के ऑन एयर होने का और इंतजार नहीं कर सकते. निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि जोड़ी या जोड़े के रूप में शो में भाग लेंगे. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, कोई एक इंसान भी प्रतिभागी के रूप में प्रवेश कर सकता है.

Bigg Boss 12 Promo: बिग बॉस 12 के नए प्रोमो में साईकिल पर सवार होकर मामा-भांजे की कहानी सुनाते दिखे सलमान खान

इस बार शो में टीवी एक्टर्स दीपिका कक्कड़- शोएब इब्राहिम, गुरमीत चौधरी- देबीना बनर्जी, मिलिंद सोमन- अंकिता कंवर, परम सिंह, स्कार्लेट रोस,सुमेर पसरीचा यानी पम्मी आंटी, माहिका शर्मा और उनके ब्रिटिश पॉर्न स्टार बॉयफ्रेंड डैनी डी जैसे रियलिटी स्टार इस बार शो में अपना तड़का लगाते नजर आएंगे. बता दें, सलमान खान बिग बॉस के साथ सीजन 4 से जुड़े हुए हैं जिन्हें अबतक किसी दूसरे स्टार ने रिप्लेस नहीं किया है.

Bigg Boss 12 Contestant List: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में ये 13 सेलिब्रिटी मचाएंगे धूम

https://www.youtube.com/watch?v=iFO7bMOoTz0

https://www.youtube.com/watch?v=c75uam7m5Bw

Tags

Advertisement