Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की जीत के बाद विजेता बनीं शिल्पा शिंदे ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके

Video: ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की जीत के बाद विजेता बनीं शिल्पा शिंदे ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके

बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे शो से बाहर आने के बात जमकर अपनी जीत का जश्घन मना रही हैं. दोस्रतों के साथ पार्टी करते हुए उनका एक वीडियो यू-ट्यूब पर सामने आया है जिसमें वो जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. अपनी जीत की इस पार्टी में शिल्पा ने पीच कलर का ड्रेस पहन रखी है. शिल्पा के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं कोई उन्होंने मुबारकबाद दे रहा है

Advertisement
Bigg boss season 11 winner Shilpa shinde
  • January 17, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 का ताज शिल्पा शिंदे के सिर सजा ये बात से तो आप वाकिफ ही होंगे. शिल्पा के साथ साथ उनके दोस्त और परिवार वाले भी उनकी इस जीत को लेकर खासे उत्साहित हैं. शिल्पा ने बिग बॉस के घर से बाहर निकल कर अपने फ्रेंड सर्कल के साथ जबरदस्त डांस पार्टी की. यू- ट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें डीजे फ्लोर पर शिल्पा दोस्तों के साथ जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. अपनी जीत की इस पार्टी में शिल्पा ने पीच कलर का ड्रेस पहना है.

शिल्पा के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं कोई उन्होंने मुबारकबाद दे रहा है, तो कोई इस वीडियो पर कह रहा है कि अब शिल्पा के अच्छे दिन आ गए हैं. बता दें, 14 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा. फिनाले में शिल्पा शिंदे हिना खान और विकास गुप्ता तीन दावेदार थे लेकिन विकास गुप्ता के जानें के बाद मुकाबला हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच देखने को मिला. जनता ने शिल्पा का साथ दिया और भारी वोट के साथ शिल्पा बिग बॉस 11 की विजेता चुनी गईं. वहीं हिना खान रनर अप रहीं.

https://www.instagram.com/p/BeCnfxFFzLo/?taken-by=haryanvi_tadka

विजेता बनने के बाद शिल्पा शिंदे को 44 लाख की धनराशि मिली और एक ट्रॉफी. शिल्पा की जीत से उनके परिवार वालों के साथ साथ फैंस भी काफी खुश हैं. भाबी जी घर पर हैं से बाहर आने के बाद शिल्पा के लिए टीवी इंडस्ट्री के दरवाजे मानों बंद हो गए थे लेकिन इस जीत के बाद शिल्पा को एक एड शूट का ऑफर आया है अब देखना होगा कि शिल्पा का आगे का शफर क्या होगा.

https://www.instagram.com/p/BeCqHf6lImY/?taken-by=bollywoodnewzz

https://www.instagram.com/p/BeCqHf6lImY/?taken-by=bollywoodnewzz

बिग बॉस 11 किचन क्वीन शिल्पा शिंदे को मिला फेमस आटा ब्रांड कंपनी से बड़ा ऑफर

Bigg Boss 11 होस्ट करने के बाद अब सलमान खान इस रियलिटी शो में दिखाएंगे अपना दम

 

Tags

Advertisement