Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Promo 3: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का तीसरा मजेदार प्रोमो रिलीज

Bigg Boss 12 Promo 3: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का तीसरा मजेदार प्रोमो रिलीज

Bigg Boss 12 Promo 3: बिग बॉस सीजन 12 का नया प्रोमो देख फैन्स बेहद खुश हो जाएंगे, क्योंकि इस शो में आपको भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा. इस बात के संकेत प्रोमो से मिल जाएंगे. बिग बॉस का इंतजार लोग बहुत बेसब्री से करते हैं. शो शुरू होने के बेहद कम समय रह गया है. जल्द ही छोटे पर्दे पर आपको सलमान खान और बिग बॉस देखने को मिलेगा.

Advertisement
लमान खान के फेमस टीवी शो बिग बॉस के नए सीजन बिग बॉस 12 का तीसरा प्रोमो सामने आ चुका है
  • August 26, 2018 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड दबंग सलमान खान के फेमस टीवी शो बिग बॉस के नए सीजन बिग बॉस 12 का तीसरा प्रोमो सामने आ चुका है. बिग बॉस सीजन 12 का नया प्रोमो बेहद मजेदार है. बिग बॉस शुरू होने में बेहद कम समय रह गया है लोग इस शो का इंतजार बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान खान पिछले काफी लंबे समय से बिग बॉस शो होस्ट करते आ रहे हैं. सलमान के फैन्स शो और बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बिग बॉस के शानदार प्रोमो आने के बाद लोगों को शॉ के शुरू होने का इंतजार और भी बढ़ गया है.

इस बार सामने आया प्रोमो बेहद दिलचस्प है. इस प्रोमो में बेहद विचित्र जोड़ी दिख रही है. इस प्रोमो में सरकारी दफ्तर की झलक नजर आ रही है. इस प्रोमो को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है इस बार बिग बॉस 12 में ऐसी जोड़ी नजर आ सकती है जो एक दूसरे को घर की सारी गॉसिप बताए. साथ ही वह बाकी सदस्यों की एक-एक खबर की जानकारी भी रखें. नया प्रोमो बेहद दिलचस्प नजर आ रही है. इसे देखकर आप बिग बॉस 12 शो के रोमांच का अंदाजा लगा सकते हैं. शो के नए सीजन की घोषणा के साथ ही निर्माताओं ने खुलासा किया था कि इस बार घर में जोड़ियां नजर आएंगी.

इससे पहले बिग बॉस 12 के प्रोमो में सलमान खान एक मामा-भांजे के अजीब रिश्ते के बारे में बताते नजर आ रहे थे. सलमान खान के शो बिग बॉस के इस प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस के सीजन 12 में ‘विचित्र जोड़ियां’ देखने को मिलेगी. बिग बॉस 12 के प्रोमो में सलमान खान मामा-भांजे की थीम को अपने फनी अंदाज में पेश करते नजर आ रहे थे. बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान एक घर के अंदर साईकिल चलाते हुए नजर आ रहे थे.

Salman Khan Reality TV show Bigg Boss 12 Promo

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1030763218602532864

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1033292950971633664

लैक्मे फैशन वीक में प्रतीक बब्बर का अंदाज देख चौंक जाएंगे आप, आधी महिला के लुक में किया रैंप वॉक

https://youtu.be/c75uam7m5Bw

https://youtu.be/6Wq2fabokqU

https://youtu.be/KmAxzOlTpt0

Tags

Advertisement