Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss OTT : रिद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन से भड़के फैंस, करन जौहर को बताया Unfair

Bigg Boss OTT : रिद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन से भड़के फैंस, करन जौहर को बताया Unfair

रिद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा शो के मेकर्स और होस्ट करन जौहर पर फुट पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर #WeWantRiddhimaBack ट्रेंड करना शुरू कर दिया.

Advertisement
  • August 23, 2021 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिग बॉस का घर अपने कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए जाना जाता है, चाहे बात किसी कंटेस्टेंट के बेघर होने की हो या किसी झगडे की यह घर हमेशा ही चर्चा में बना रहता है.

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

बिग बॉस के ‘रविवार के वार’ एपिसोड में डबल एलिमिनेशन ने दर्शकों को काफी तगड़ा झटका दिया जब होस्ट करन जौहर ने बिग बॉस ओटीटी से रिद्धिमा पंडित और उनके कनेक्शन करण नाथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया. रिद्धिमा के एलिमिनेशन से उनके फैंस को काफी गहरा शॉक लगा है. सोशल मीडिया पर रिद्धिमा के फैंस का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे फिर भी उन्हें जानबूझकर एलिमिनेट करवाया गया है. उन्होंने शो के होस्ट करन जौहर को अनफेयर बताते हुए उनकी ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी. कुछ फैंस ने तो यहाँ तक कह दिया कि करन सलमान को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें की रिद्धिमा के एलिमिनेशन के बाद ट्विटर पर उनके फैंस ने #WeWantRiddhimaBack ट्रेंड करना शुरू कर दिया और मेकर्स से उनके वापसी की अपील की.

Tags

Advertisement