बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) शुरुआत से ही काफी इंटरेस्टिंग रहा है, चाहे बात घर की कंट्रोवर्सीज़ की हो या फिर प्यार की, बिग बॉस ओटीटी शुरू से ही काफी चर्चित रहा है. बिग बॉस ओटीटी के इस सीज़न में राकेश और शमिता की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई है, दर्शक उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे थे. लेकिन, हाल ही में दोनों के बीच दूरियां देखने को मिल रही है.
बिग बॉस ओटीटी काफी रोमांचक होता जा रहा है. शो के हाल के एपिसोड्स में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस की शुरुआत में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ रही हैं कई बार दोनों में झगड़े भी होने लगे हैं. रविवार को हुए संडे के वार में होस्ट करन जौहर ने इस बारे में जब शमिता से पुछा तब वे भावुक उठी. करण जौहर शमिता से पूछते हैं कि शुरुआत में नेहा और शमिता राकेश के लिए काफी ज़रूरी थी लेकिन अचानक राकेश के लिए दिव्या कैसे ज़रूरी हो गई. इसपर शमिता का दर्द छलक उठा और वो कह पड़ी कि, ” अगर उन्हें लगता है कि वह मुझे दुख नहीं पहुंचाना चाहते तो उन्हें मुझसे खुलकर बात करनी चाहिए, जो भी उनके मन में है, लेकिन वह दूर हो गए. राकेश मुझे ऐसा महसूस करवाते हैं कि जैसे कि मैं उनके पीछे पड़ी हूँ और वो मेरे साथ नहीं रहना चाहते हैं. पहले शुरुआत में राकेश एक स्ट्रॉन्ग लड़की बताकर मेरी तारीफ करते थे, लेकिन वह अब पूरी तरह से बदल गए हैं.”
इसके बाद करण शमिता से पूछते हैं कि क्या राकेश ने उनका दिल तोड़ा है, इसका जवाब शमिता हाँ में देती हैं.
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…