Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss OTT : करण जोहर के सामने इमोशनल हुई शमिता, कहा- ऐसा लग रहा है जैसे मैं राकेश के पीछे पड़ी हूँ

Bigg Boss OTT : करण जोहर के सामने इमोशनल हुई शमिता, कहा- ऐसा लग रहा है जैसे मैं राकेश के पीछे पड़ी हूँ

Bigg Boss OTT बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) शुरुआत से ही काफी इंटरेस्टिंग रहा है, चाहे बात घर की कंट्रोवर्सीज़ की हो या फिर प्यार की, बिग बॉस ओटीटी शुरू से ही काफी चर्चित रहा है. बिग बॉस ओटीटी के इस सीज़न में राकेश और शमिता की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई है, […]

Advertisement
Bigg Boss OTT
  • September 13, 2021 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bigg Boss OTT

बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) शुरुआत से ही काफी इंटरेस्टिंग रहा है, चाहे बात घर की कंट्रोवर्सीज़ की हो या फिर प्यार की, बिग बॉस ओटीटी शुरू से ही काफी चर्चित रहा है. बिग बॉस ओटीटी के इस सीज़न में राकेश और शमिता की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई है, दर्शक उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे थे. लेकिन, हाल ही में दोनों के बीच दूरियां देखने को मिल रही है.

राकेश-शमिता के बीच आई दूरियां

बिग बॉस ओटीटी काफी रोमांचक होता जा रहा है. शो के हाल के एपिसोड्स में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस की शुरुआत में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ रही हैं कई बार दोनों में झगड़े भी होने लगे हैं. रविवार को हुए संडे के वार में होस्ट करन जौहर ने इस बारे में जब शमिता से पुछा तब वे भावुक उठी. करण जौहर शमिता से पूछते हैं कि शुरुआत में नेहा और शमिता राकेश के लिए काफी ज़रूरी थी लेकिन अचानक राकेश के लिए दिव्या कैसे ज़रूरी हो गई. इसपर शमिता का दर्द छलक उठा और वो कह पड़ी कि, ” अगर उन्हें लगता है कि वह मुझे दुख नहीं पहुंचाना चाहते तो उन्हें मुझसे खुलकर बात करनी चाहिए, जो भी उनके मन में है, लेकिन वह दूर हो गए. राकेश मुझे ऐसा महसूस करवाते हैं कि जैसे कि मैं उनके पीछे पड़ी हूँ और वो मेरे साथ नहीं रहना चाहते हैं. पहले शुरुआत में राकेश एक स्ट्रॉन्ग लड़की बताकर मेरी तारीफ करते थे, लेकिन वह अब पूरी तरह से बदल गए हैं.”
इसके बाद करण शमिता से पूछते हैं कि क्या राकेश ने उनका दिल तोड़ा है, इसका जवाब शमिता हाँ में देती हैं.

यह भी पढ़ें : 

UP Police : रिवॉल्वर रानी की UP police से छुट्टी, इस्तीफ़ा हुआ मंज़ूर

पूर्व Cricketer Rameez Raja को चुना गया निर्विरोध पीबीसी का अध्यक्ष

 

Tags

Advertisement