बिग बॉस (Bigg Boss OTT) के कंट्रोवर्सिअल घर में कभी तकरार होती है तो कभी प्यार. इस घर में कुछ लोगों के रियल लाइफ कनेक्शन बनते हैं तो कुछ की घर में असल दुश्मनी हो जाती है. बिग बॉस OTT का इस बार का थीम है ‘कनेक्शन’, कंटेस्टेंट्स को इस बार जोड़ियों में भेजा गया है. शो के शुरुआत में सब ने अपने-अपने कनेक्शन चुने थे, जिनके साथ उन्हें गेम में आगे बढ़ना है. ऐसे में राकेश और शमिता(Shamita and Rakesh)के कनेक्शन को सबसे स्ट्रांग बताया जा रहा है. शमिता ने अपने कनेक्शन राकेश के लिए अपने घर से आए लेटर को बिना पढ़े ही फाड़ दिया.
शमिता की कुर्बानी पर बहन शिल्पा बोल उठीं, ‘तुम पर गर्व है’
बिग बॉस का शो अपने चौथे हफ्ते में पहुँच चूका है, हर बीतते दिन के साथ शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. इस बार शो को टीवी से 6 हफ्ते पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर शुरू किया गया है. इस बार शो का थीम है कनेक्शन, जहाँ प्रतिभागियों को अपने कनेक्शन के साथ शो में बने रहना है. ऐसे में कुछ कनेक्शन आपसी साझेदारी न होने की वजह से जहां कमज़ोर पड़ रहे हैं, वहीं कुछ कनेक्शन दिन-ब-दिन स्ट्रांग होते जा रहे है. ऐसा ही एक कनेक्शन है राकेश और शमिता का. शमिता और राकेश की जोड़ी को फैंस से शुरू से ही काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. शो में शमिता भी अपने कनेक्शन राकेश को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नज़र आई हैं. शमिता ने हर लड़ाई में राकेश का साथ दिया है. वहीं हाल में हुए नॉमिनेशन में शमिता से कुर्बानी मांगी गई कि राकेश को सेव करने के लिए उन्हीं अपने घर से आया लेटर नष्ट करना होगा, शमिता ने बिना सोचे राकेश के लिए बिना पढ़े ही वह लेटर फाड़ दिया और राकेश को नॉमिनेशन से बचा लिया. अब सोशल मिडिया पर बहन शिल्पा शेट्टी ने शमिता को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, ‘ हमें तुम पर गर्व है ‘. बता दें कि सोशल मीडिया पर शिल्पा के साथ फैंस भी शमिता की तारीफ़ कर रहे हैं और उनकी और राकेश की जोड़ी को काफी प्यार दे रहे हैं. फैंस का मानना है कि शमिता काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं और उनका और राकेश का गेम काफी अच्छा है. फैंस शमिता और राकेश की जोड़ी को रियल लाइफ में देखने के लिए काफी उत्साहित है. इससे पहले शो में भी रिद्धिमा और निशांत ने राकेश को इस बात पर छेड़ा था कि उनकी और शमिता की जोड़ी काफी अच्छी है और उन्हें रियल लाइफ जोड़ी बन जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : आतंकियों की पनाहगाह न बने अफगानिस्तान : भारत
Telangana School Reopening : Telangana HC ने किया ऐलान, 1 सितंबर से नहीं खुलेंगे तेलंगाना में स्कूल
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…