मुंबई, बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) इस बार शुरुआत से ही काफी रोचक रहा है, शो में इस बार का थीम था “कन्नेक्शन” जिसके तहत कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में खेलना था. इसी क्रम में एक जोड़ी बनी राकेश और शमिता की, जिनका शो के दौरान बहुत की गहरा रिश्ता बन गया. इन दोनों को शो में कभी हँस्ते, कभी रोते तो कभी एक दूसरे को सहारा देते देखा गया. और आखिरकार जिस घड़ी का सभी को इंतज़ार था, वो घड़ी आ ही गई. शो के आखिरी सप्ताह में राकेश ने शमिता से अपने प्यार का इज़हार किया, जिसे सुन शमिता शर्मा गई.
बिग बॉस ओटीटी में राकेश और शमिता की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है, इन दोनों को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. घर में भी राकेश और शमिता की जोड़ी को काफी छेड़ा जाता है, सब इन दोनों को रियल लाइफ जोड़ी बन जाने के बारे में कहते हैं. शो के शुरुआत से ही राकेश और शमिता में एक अलग तरह का बॉन्ड देखने को मिला है, दोनों एक दूसरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते नज़र आते हैं. घर में हुई लड़ाइयों के दौरान भी दोनों एक दूसरे का साथ देते हुए देखे गए हैं. हाल ही में, शमिता और राकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे राकेश शमिता से कहते हैं कि वो उन्हें पसंद करते हैं, इसे सुन कर शमिता की बोलती बंद हो जाती है और वो शर्मा जाती हैं. इसके बाद शमिता राकेश से कहतीं हैं कि वो उनकी तारीफ़ करें, लेकिन अभिनेता उन्हें छेड़ने के लिए कहते हैं कि उनमे कुछ भी अच्छा नहीं है. इसके बाद राकेश की बात सुनकर शमिता परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कुछ कहना पड़ेगा. इस बारे में राकेश बहुत देर सोचते हैं और फिर कहते हैं “Je t’aime” ये शब्द सनुकर पहले तो शमिता चुप हो जाती हैं फिर शरमा जाती हैं. आपको बता दें कि ‘Je t’aime’ शब्द का हिंदी में मतलब है “I LOVE YOU”.
शब्दों के जादूगर अटल बिहारी वाजपेई ने उनके भाषण पर जमकर हमला किया। भरे सदन…
भारत में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दौरान विशेष प्रोटोकॉल का पालन किया जाता…
पंजाब का वह क्षेत्र जहां मनमोहन सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, आज पाकिस्तान…
मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को अपने घर पर बेहोश…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में सिर्फ एक बार…
पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अभावों और संघर्षों से ऊपर उठ कर…