नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच गया है। वीकेंड के वार में दीपक चौरसिया के बेघर होने से सभी इमोशनल हो गए हैं और इसके साथ ही सना सुल्तान और अदनान शेख भी बेघर हो गए हैं. पूरे गेम को ट्रिपल एनीमेशन के साथ बदल दिया गया है. इसके अलावा घर में खूब बहस और लड़ाई भी देखने को मिल रही है. शो के अंदर थप्पड़ और गाली-गलौज तक हो चुकी है और अगली घटना धक्का-मुक्की तक पहुंच गई है. दरअसल, पिछले एपिसोड में शिवानी और कृतिका मलिक के बीच तीखी बहस हुई थी.
शो धीरे-धीरे फिनाले तक पहुंच रहा है. इससे पहले प्रतियोगी अपने गेम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. कल कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. दरअसल दोनों प्रतियोगी खाना बना रहे थे. इसी बात पर बहस होने लगी. शिवानी खाना बना रही थी जब कृतिका ने उससे पहले स्नान करने के लिए कहा. इस पर शिवानी चिढ़ गई. उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगी. इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. कृतिका ने कहा- शिवानी, तुम नहा लो, हम खाना बना रहे हैं, इसलिए तुम्हें बता रही हूं. कृतिका की इस बात से शिवानी चिढ़ गईं. उसने कहा, मैं सुबह के लिए कुछ खाना बना रही हूं और शाम के लिए कुछ। तब कृतिका ने परिवार को बताया कि उसने देखा कि शिवानी के पैरों में खुजली हो रही थी और इसके बाद वह खाना बनाने लगी. शिवानी ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर रही हैं.
इस बात को लेकर शिवानी कृतिका पर गुस्सा हो जाती है और दोनों के बीच तीखी बहस हो जाती है. इसी बीच शिवानी कृतिका को छूती है और फिर कृतिका शिवानी को धक्का दे देती है. इस बहस के बीच जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो ये कि लड़ाई के दौरान शिवानी ने हाथ में चाकू पकड़ रखा था और लवकेश कटारिया उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस मारपीट से हर कोई हैरान है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला एविक्शन शिवानी या कृतिका में से किसी एक का होगा.
Also read…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…
हिना खान को अक्सर रमजान के महीने या फिर अन्य दिनों में अल्लाह की इबादत…
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…