मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चे में हैं. पिछले दिनों मशहूर यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी कार्यक्रम आयोजित करवाने का आरोप लगा था, और इसी को लेकर जांच भी जारी है. हालांकि एल्विश यादव ट्रोल्स के निशाने पर हैं और अब यूट्यूबर ने एक और बयान जारी कर दिया है.
बता दें कि शुक्रवार को रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज की गई है. हालांकि एफआईआर में एल्विश और 5 अन्य को आरोपी बनाया गया है और ये आरोप है कि ये सभी जहर की आपूर्ति करने के लिए मोटी रकम वसूलते थे. साथ ही एक समाचार एजेंसी ने बताया कि नोएडा में की गई छापेमारी में 9 सांपों को बचाया गया है. हालांकि इस खबर के कुछ ही घंटों के दौरान एल्विश ने अपना वीडियो अपलोड कर सभी आरोपों से मना कर दिया है.
बता दें कि शनिवार को एल्विश यादव ने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मेनका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों से उनकी छवि बहुत खराब हुई है. साथ ही उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना होगा. बिग बॉस लाइव अपडेट्स एक्स हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में एल्विश ने कहा कि ‘मुझ पर इल्जाम लगा है. जिसमें मेनका गांधी जी ने मुझे सांपों के सप्लायर का हेड बना दिया है. हालांकि एक मानहानि का केस आएगा भाई, ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला मैं. बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ‘हल्के में तो छोड़ता ही नहीं मैं, अब मैं हो गया हूं एक्टिव इन सब चीजों में. पहले मैं ये सोचता था कि समय बर्बाद नहीं करूंगा, लेकिन जब इमेज खराब होती है ना तो गंदी तरीके वाली इमेज खराब हुई है’. दरअसल एल्विश ने आगे नेटिजन्स से कहानी का अपना पक्ष भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है और उन्होंने ने कहा, ‘जो लोग देख रहे हैं प्लीज मेरे को प्लीज जज मत करना, इस चीज पर’.
Bollywood Celebs: अभिषेक-बॉबी समेत कई सितारों के करियर के लिए संजीवनी बना ओटीटी, देखें लिस्ट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…