Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Elvish Yadav: एल्विश यादव करेंगे मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा, जानें क्या है पूरा माज़रा

Elvish Yadav: एल्विश यादव करेंगे मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा, जानें क्या है पूरा माज़रा

मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चे में हैं. पिछले दिनों मशहूर यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी कार्यक्रम आयोजित करवाने का आरोप लगा था, और इसी को लेकर जांच भी जारी है. हालांकि एल्विश यादव ट्रोल्स […]

Advertisement
Elvish Yadav: एल्विश यादव करेंगे मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा, जानें क्या है पूरा माज़रा
  • November 5, 2023 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चे में हैं. पिछले दिनों मशहूर यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी कार्यक्रम आयोजित करवाने का आरोप लगा था, और इसी को लेकर जांच भी जारी है. हालांकि एल्विश यादव ट्रोल्स के निशाने पर हैं और अब यूट्यूबर ने एक और बयान जारी कर दिया है.

एल्विश यादव ने सभी आरोपों को झूठा बताया

Elvish Yadav latest video he will file defamation case against Maneka Gandhi amid snake controversy - 'हिंदू धर्म को सपोर्ट करने की कीमत', एल्विश यादव ने मेनका गांधी पर मानहानि का केस

बता दें कि शुक्रवार को रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज की गई है. हालांकि एफआईआर में एल्विश और 5 अन्य को आरोपी बनाया गया है और ये आरोप है कि ये सभी जहर की आपूर्ति करने के लिए मोटी रकम वसूलते थे. साथ ही एक समाचार एजेंसी ने बताया कि नोएडा में की गई छापेमारी में 9 सांपों को बचाया गया है. हालांकि इस खबर के कुछ ही घंटों के दौरान एल्विश ने अपना वीडियो अपलोड कर सभी आरोपों से मना कर दिया है.

एल्विश वीडियो साझा कर कहा

बता दें कि शनिवार को एल्विश यादव ने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मेनका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों से उनकी छवि बहुत खराब हुई है. साथ ही उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना होगा. बिग बॉस लाइव अपडेट्स एक्स हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में एल्विश ने कहा कि ‘मुझ पर इल्जाम लगा है. जिसमें मेनका गांधी जी ने मुझे सांपों के सप्लायर का हेड बना दिया है. हालांकि एक मानहानि का केस आएगा भाई, ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला मैं. बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ‘हल्के में तो छोड़ता ही नहीं मैं, अब मैं हो गया हूं एक्टिव इन सब चीजों में. पहले मैं ये सोचता था कि समय बर्बाद नहीं करूंगा, लेकिन जब इमेज खराब होती है ना तो गंदी तरीके वाली इमेज खराब हुई है’. दरअसल एल्विश ने आगे नेटिजन्स से कहानी का अपना पक्ष भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है और उन्होंने ने कहा, ‘जो लोग देख रहे हैं प्लीज मेरे को प्लीज जज मत करना, इस चीज पर’.

Bollywood Celebs: अभिषेक-बॉबी समेत कई सितारों के करियर के लिए संजीवनी बना ओटीटी, देखें लिस्ट

Advertisement