कौन करेगा बिग बॉस ओटीटी होस्ट? रणवीर सिंह का नाम भी आया था सामने

मुंबई: साल 2021 से शुरू हुआ एक रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। पहले सीजन में कंटेस्टेस्टेंट को एक दूसरे के साथ जोड़ी बनानी थी। इसके अलावा एलिमिनेशन से बचाने के लिए एक दूसरे के लिए गेम खेलना होता था, अगर कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होता तो उसके साथी को भी शो से बाहर होना पड़ता था। इस सीजन की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती थी। अब दूसरे सीजन की तैयारी की जा रही है, लेकिन कुछ बदलाव भी होने वाले हैं। लोग जानना चाहते हैं कि इस बार शो को कौन होस्ट करेगा। पहले होस्टिंग को लेकर रणवीर सिंह का नाम भी सामने आया था।

कौन करेगा होस्ट ?

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ होस्ट करने की हाल ही में अफवाहें खूब फैली थी। खबरों के मुताबिक, अब एक्टर शो का दूसरा सीजन होस्ट नहीं करने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था। करण से शो के लिए डेट्स न मिल पाने की वजह से मेकर्स ने रणवीर सिंह का नाम होस्ट के लिए चुना था।

रणवीर सिंह नहीं करेंगे होस्ट

ख़बरों की मानें तो, रणवीर के शो होस्ट करने को लेकर खबर अफवाह बताई जा रही है। यह बात कंफर्म नहीं है और इस बारे में रणवीर की कुछ भी बात नहीं हुई है। रणवीर फिलहाल अपनी फिल्मों की कमिटमेंट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। एक्टर जल्द ही कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाले हैं। जिनकी कुछ समय बाद अनाउंसमेंट होने वाली हैं।

5 कंटेस्टेंट से 3 का नाम हुआ फाइनल

शो के दूसरे सीजन में पांच कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें से तीन का नाम फाइनल हो गया है। टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह, महेश शेट्टी और पूजा गौर के नाम शो के लिए सेलेक्ट हो गया है। खबरों के अनुसार मेकर्स ने दो और कंटेस्टेंट्स के लिए पूनम पांडे और संभावना सेठ को अप्रोच किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक इसके लिए हाँ नहीं कहा है।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Tags

bbott final voting trend week 6bbott finale week voting trendbest marathi award showcolors tv showscomedy show tkssfarah khan showhorror showkamal haasan kapil sharma showkapil sharma performance in award showranveer allahbadia
विज्ञापन