मुंबई: बिग बॉस 6 की विनर और एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया खूब चर्चा में बनी रहती है। अभिनेत्री दुर्घटना का शिकार हो गई है, दरअसल, उनका 4 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची। इस दौरान उनके साथ उनके स्टाफ मेंबर्स भी थे। दरअसल, हुआ ये कि शनिवार को वो अपनी कार से मीरा रोड स्थित फिल्म स्टूडियो जा रही थी। इस दौरान एक स्कूल बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने एक्सिडेंट के बाद बस ड्राइवर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया। उनका कहना है कि यह एक एक्सीडेंट था। फैंस को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। हालांकि पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर का बयान दर्ज किया। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उर्वशी के प्रति चिंता जाहिर कर रहे हैं। साथ ही उन्हें अराम करने की सलाह दे रहे हैं।
उर्वशी ने अपना करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र से शुरू कर दी थी। महज 6 साल की उम्र में अभिनेत्री ने ऐड में काम किया था। इसके बाद वो टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ में दिखीं। यूँ तो उर्वशी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान शो कसौटी जिंदगी की सीरियल से मिली। इस शो में वो कौमोलिका के रोल में नजर आईं। इसके बाद वो ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कहीं तो होगा’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘बेताब दिल की तमन्ना है’, ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार 15 साल की उम्र में उर्वशी ने शादी कर ली थी और महज 16 की उम्र में अभिनेत्री ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद अभिनेत्री का उनके पति से निधन हो गया था। पति से अलग होने के बाद से उर्वशी ने सिंगल मदर बनकर ही अपने दोनों बच्चों की देखभाल की।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…