Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस फेम हिना खान अब बनेगी पुलिस , वर्दी में धाकड़ लग रही है हिना

बिग बॉस फेम हिना खान अब बनेगी पुलिस , वर्दी में धाकड़ लग रही है हिना

टीवी  नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान हमेशा से ग्लैमरस लुक में महफ़िल लूटती आयी है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस वर्दी में नज़र आने वाली है. बता दें, इस बार हिना खान खाकी वर्दी पहने बहुत ही शानदार नज़र आ रही है. आज के समय में हिना खान इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी है. […]

Advertisement
  • April 16, 2022 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

टीवी 

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान हमेशा से ग्लैमरस लुक में महफ़िल लूटती आयी है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस वर्दी में नज़र आने वाली है. बता दें, इस बार हिना खान खाकी वर्दी पहने बहुत ही शानदार नज़र आ रही है. आज के समय में हिना खान इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी है.

टीवी एक्टिंग से अपना करियर शुरू करने वाली हिना खान अब किसी के नाम की मोहताज़ नहीं है. हिना खान जल्द ही एक वेब सीरीज में दिखाई देगी। लेकिन अगर सस्पेंस की बात करे, तो इस वेब सीरीज में हिना खान एक कोप के रोले में नज़र आयेंगी।

हिना खान की आने वाली वेब सीरीज का नाम सेवन वन है. हिना की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं है. साथ ही, सोशल मीडिया पर हिना काफी एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है. हिना को फोटोशूट्स का बहुत क्रेज है. हाल ही में, हिना ने खाकी वर्दी में पोस्ट डाल कर सबको सरप्राइज कर दिया।

वर्दी में हिना खान का दमदार अंदाज

हिना खान अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है. साथ ही, काफी बोल्ड भी है. हिना अपनी लाइफ में नए चैलेंजेस फेस करती रहती है. चलिए आपको वर्क फ्रंट के बारे में तो बात दिया। लेकिन अगर हिना के इस किरदार की बात करे तो ऐसा लग रहा है, कि एक्ट्रेस का जलवा इस बार फैंस को काफी पसंद आने वाला है. पुलिस की वर्दी में हिना काफी सख़्त और सीरियस नज़र आ रही है. हिना का ये पोज़ काफी शॉकिंग और अमेजिंग भी है.

खैर हिना को हम ने बिग बॉस में देखा है और हम सब एक बात तो अच्छे से जानते है कि हिना का नेचर कितना अच्छा और सॉफ्ट है. खैर कुछ भी कह ले लेकिन सख्त पुलिसवाली के अंदाज़ में हिना काफी डैशिंग लग रही है. उनका ये नया अंदाज़ देखने का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके हिना ने लिखा की वो कैसा महसूस कर रही है इस अपकमिंग वेब सीरीज में काम करके। ” ‘SEVEN ONE’ वेब सीरीज के लिए में काफी एक्साइटेड हूँ. और उम्मीद करती हूँ की मेरा काम आप सभी को पसंद आये और ये वेब सीरीज आपको इंटरेस्टिंग लगे.

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement