Advertisement

‘बिग बॉस फेम’ हिना खान का पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू , इस फिल्म में आएगीं नजर

मुंबई: हिना खान स्टार प्लस के पारिवारिक शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा के किरदार के लिए और “कसौटी जिंदगी की 2” में कोमोलिका का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. इन दोनों शों ने हिना खान को घर घर में पहुंचा दिया और रातोंरात स्टार बना दिया. शायद ही कोई और […]

Advertisement
‘बिग बॉस फेम’ हिना खान का पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू , इस फिल्म में आएगीं नजर
  • March 30, 2024 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: हिना खान स्टार प्लस के पारिवारिक शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा के किरदार के लिए और “कसौटी जिंदगी की 2” में कोमोलिका का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. इन दोनों शों ने हिना खान को घर घर में पहुंचा दिया और रातोंरात स्टार बना दिया. शायद ही कोई और एक्ट्रेस होगी जिन्हें इतनी प्रसिद्धि हासिल हो. अब एक्ट्रेस हिना पंजाबी इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं.

पंजाबी इंडस्ट्री में इस फिल्म से डेब्यू

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपकमिंग फिल्म “शिंदा शिंदा नो पापा” को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है. यह हिना की पहली डेब्यू फिल्म है पंजाबी इंडस्ट्री में. इस फिल्म में उनका एक बेटा शिंदा हैं और साथ ही हिना भी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया. जिसमें गिप्पी और हिना एक दरवाजे के पीछे छिपते दिखाई दें रहे हैं. साथ ही उनका बेटा शिंदा हाथ फैलाए और चिल्लाते हुए नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

हिना ने बॉलीवुड में भी रखा कदम

एक्ट्रेस हिना खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ से अपने करियर की शुरूआत किया. हांलाकि उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नही दिखा पाई थी. अब देखना यह है कि क्या हिना पंजाबी इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखा पाती हैं.

यह भी पढ़ें-

बालाजी टेलीफिल्म द्वारा बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Advertisement