बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी का रियेलटी शो बिग बॉस 11 काफी कंट्रवर्सी से भरा रहा था लेकिन इस सबके बीच बंदगी कालरा और पुनिश शर्मा की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटौरी थी. दोनों ने घर एक दूसरे के काफी नजदीक आते नजर आए थे. बता दें कि, बंदगी कालरा और पुनिश शर्मा एक वीडियो सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. सॉन्ग का नाम है लव मी. बता दें कि, पुनिश और बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लव मी सॉन्ग का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर किया है. लव मी सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है.
लुक मोशन पोस्टर में बंदगी काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. बंदगी रेड टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट में नजर आ रही हैं. बंदगी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. मोशन पोस्टर में बंदगी म्यूजिक के साथ चलती नजर आ रही हैं. सॉन्ग के मोशन पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस मोशन पोस्टर देख कर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पुनिश शर्मा के लुक की बात करें तो पुनिश वाइट शर्ट और ब्लू पेंट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. पुनिश ने सॉन्ग का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिए है क्या आप तैयार हैं लव मी सॉन्ग देखने के लिए. दोनों के लुक पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. पुनिश और बंदगी अपने पहले सॉन्ग के लेकर काफी एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि, पुनिश और बंदगी बिग बॉस के घर में रोमांस के तड़के लगाते नजर आएं हैं और अब अपने नये सॉन्ग लव मी में भी रोमांस करते नजर आएंगे. लव मी सॉन्ग की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद भी एक साथ रह रहे पुनीश बंदगी, लिव इन रिलेशनशिप पर दिया ये जवाब
बिस बॉस 11 के बाद भी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस जारी, दिल्ली में पार्टी करते आए नजर
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…