Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मेरे रश्के कमर’ पर बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके, यूजर्स ने किया ट्रॉल

‘मेरे रश्के कमर’ पर बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके, यूजर्स ने किया ट्रॉल

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत और अर्शी खान इन दिनों एक साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. अर्शी खान और राखी सावंत का मेरे रश्के कमर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने इसी के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है.

Advertisement
Bigg Boss Ex contestants
  • April 1, 2018 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस की दो क्वीन इन दिनों एक साथ समय बिताती नजर आईं. बिग बॉस 11 की ड्रामा क्वीन अर्शी खान और एक्स कंटेस्टेंट और आइटम गर्ल राखी सावंत डांस करती दिखाई दीं. इस डांस वीडियो को राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इतना ही नहीं दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की. दोनों के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

दरअसल दोनों कंटेस्टेंट्स अपने सीजन की विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. राखी सावंत का जलवा तो शायद ही अभी तक कोई भूला पाया होगा कि कैसे राखी ने अपने बोल्ड रूप से लोगों को एंटरटेनमेंट किया था. वहीं इस बार आईं अर्शी खान में उन्हीं की झलक लोगों को दिखाई दी. अर्शी ने भी सीजन 11 में खूब बोल्ड अदाओं से लोगों का दिल जीता. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत और अर्शी खान अजय देवगन की फिल्म बादशाहो के लोकप्रिय गाने रश्के कमर पर थिरकती नजर आ रही हैं.

दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है. इस साथ ही दोनों ने एक सेल्फी भी शेयर की है. राखी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘अर्शी खान मेरी स्वीटहार्ट फ्रेंड यह मेरी best baddy है.’ हालांकि राखी के द्वारा शेयर की गई इस फोटो के बाद उन्हें टॉल किया गया क्योंकि उनके द्वारा लिखे वाक्य में अशुद्धि थी. जिसके बाद कुछ यूजर्स ने राखी सावंत के इस पोस्ट पर लिखा कि baddy नहीं buddy होता है.

https://www.instagram.com/p/Bg8RcPyFcgV/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg6n8sYFmFP/?taken-by=rakhisawant2511

Tags

Advertisement