मुंबई: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जल्दी ही संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. फिल्म आने से पहले ही करिश्मा तन्ना एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल करिश्मा तन्ना पर दिल्ली की एक इवेंट कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के इंवेट मैनेजर मानस कातयाल ने करिश्मा तन्ना पर धोखेबाजी, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं करिश्मा अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बिल्कुल गलत बता रही हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा तन्ना को हल्दवानी के एक वेडिंग रिसेप्शन में परफॉर्म करना था, लेकिन करिश्मा फंक्शन में नहीं पहुंचीं. जिसकी वजह से इवेंट कंपनी को 10 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है. इंवेट मैनेजर मानस के अनुसार, करिश्मा को अडवांस पेमेंट देकर बुक किया गया था इसके बावजूद करिश्मा तन्ना अपनी टीम के लोगों के साथ इवेंट के लिए नहीं पहुंचीं.
अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार मानस का कहना है कि करिश्मा की पूरी टीम दिल्ली आई थी और वहां से वो सबको कार से हल्दवानी लेकर जा रहे थे. तभी आधे ही रास्ते में ही करिश्मा ने ड्राइवर को कार घुमाने को कहा. मानस के अनुसार करिश्मा ने ड्राइवर को कहा कि अगर वो कार को दिल्ली लेकर नहीं गए तो वो उस पर उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कर देंगी.
वहीं दूसरी ओर करिश्मा तन्ना ने मानस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. करिश्मा का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि शो मुरादाबाद में है और जब हम मुरादाबाद पहुंचे तो हमें पता चला कि शो हल्दवानी में था. जो मुरादाबाद से भी कुछ घंटों की दूरी पर है. करिश्मा ने बताया कि उन्होंने मानस को शुरू में ही कह दिया था कि उनकी पीठ में प्रॉब्लम है और वो ज्यादा देर तक ट्रैवल नहीं कर सकती. करिश्मा ने आगे यह भी कहा कि वो पैसे क्यों वापस करें, बल्कि उन्हें मुझे मानसिक प्रताड़ना के लिए भरपाई करनी चाहिए.
मेकर्स ने मान ली इरफान खान की बात, अब तय समय पर ही रिलीज होगी ‘ब्लैकमेल’
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…