Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान नारियल पानी बेचने को हुई मजबूर, वीडियो वायरल

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान नारियल पानी बेचने को हुई मजबूर, वीडियो वायरल

सना खान फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपनी खूबसूरती और फिटनेस बरकरार रखने के लिए सना दिन की शुरुआत नारियल पानी से करती है. लेकिन सना को आजकल नारियल पानी बेचना पड़ रहा है. सोशल मीडिया अकाउंट पर सना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नारियल पानी के साथ मजे कर रही हैं. अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हुए सना ने अपने फैंस को भी नारियल पानी पीने और फिट रहने की सलाह दी है.

Advertisement
सना खान (साभार- इंस्टाग्राम)
  • January 7, 2018 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सना खान बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपनी खूबसूरती और फिटनेस बरकरार रखने के लिए सना दिन की शुरुआत नारियल पानी के साथ करती है. सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सड़क किनारे नारियल पानी बेचती नजर आ रही हैं. दरअसल मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए सना सड़क किनारे खड़े नारियल पानी वाले के हाथ से नारियल लें मस्ती भरे अंदाज में खुद ही उसे काटते हुए दिख रही हैं.

इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने फैंस को खूब सारा नारियल पानी पीने की भी सलाह दी हैं. उनके कुछ फैंस ने इस वीडियो पर भद्दे कमेंट्स भी किए है. एक फैन ने उन्हें पॉर्न गर्ल कहा तो किसी ने उन्हें टपोरी तक कह डाला. हालांकि सना के इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि वह अपने खान-पान और वर्कआउट पर भी विशेष ध्यान देती हैं. तभी तो बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है. सना को खास पहचान मिली बिग बॉस 6 से. शो में वह राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थी. हालांकि इन सब के बावजूद वह शो की सेमीफइनलिस्ट रही थी.

साल 2014 में सना सलमान खान की फिल्म जय हो में नेगेटिव रोल में नजर आई थी. साल 2016 में फिल्म वजह तुम हो में सना ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आई थी. फिल्म में उनके अपोजिट टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी दिखे थे. फिल्म में दोनों के हॉट और सेक्स सीन की वजह से सना काफी ट्रोल भी हुई थी. सना अक्सर पार्टी और इंवेट्स में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से बाकी एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती है. बीते साल सना की अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ही एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनके साथ सलमान खान भी नजर आ रहें थे. हालांकि इस खबर पर अपनी सफाई देते हुए सना ने सलमान को जेंटलमैन कहा था.

https://www.instagram.com/p/BdoxcIzndLj/?r=mg1

बिग बॉस 11: हिचकी फिल्म में टीचर का रोल निभाने वालीं रानी मुखर्जी वीकेंड के वार पर लगाएंगी घर वालों की क्लास

बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट नोरा फतेही के बेली डांस ने स्वैग से स्वागत पर कैटरीना कैफ को भी दी मात, सलमान खान के भी उड़ जाएंगे होश

Tags

Advertisement