बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और जानीदुश्मन जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अरमान कोहली के खिलाफ पुलिस में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. अरमान की गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा ने उनपर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मीनू को काफी चोटें आई है जिसके चलते वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के फिल्मों का जाना-पहचाना नाम और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली के खिलाफ एक गंभीर मामला सामने आया है. अरमान कोहली के गर्लफ्रेंड ने पुलिस में मारपीट का केस दर्ज करवाया है, जिसके बाद अभिनेता अरमान कोहली की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरमान कोहली काफी गुस्सैल किस्म के हैं जिसके चलते उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा को बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि मीनू रंधावा को काफी चोटें आई हैं जिसके चलते वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.
अभिनेता अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड ने रविवार को उनके खिलाफ सांता क्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरमान ने उन्हीं बुरी तरह पीटा. जिसके बाद पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ 326 के तहत केस दर्ज किया. बता दें इस धारा के तहत 7 साल की सजा का प्रावधान है, यदि अरमान का आरोप साबित हो जाता है तो अभिनेता को 7 साल जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
बता दें इससे पहले भी अभिनेता के खिलाफ ऐसा मामला सामने आ चुका है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की फेम बबीता यानी मुनमुन भी अरमान पर ऐसे आरोप लगा चुकी हैं. मुनमुन और अरमान 2008 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन मारपीट व गुस्से की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद अभिनेता का नाम काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ जुड़ा, लेकिन कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
अरमान कोहली के घर जब पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची तो वह उन्हें घर पर नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. बता दें अरमान कोहली बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं. इस रियालटी शो में भी अरमान कोहली के कई किस्से और लड़ाई वायरल हुई थीं. इस शो में उनकी हाथापाई कुशाल टंडन के साथ भी हुई.
IPL Betting Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने भेजा समन
रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान ने किया कथक तो ऑडियंस की सांसे गई थम